शीतकालीन सत्र का सिर्फ़ एक दिन बाकी बचा है। कुछ छोटे मोटे बिलों को छोड़ दिया जाए तो अब तक दोनों सदनों में हंगामे के सिवाय कुछ नहीं हो पाया है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने संसद की कार्यवाही नहीं चलने पर नाराज़गी ज़ाहिर की है। उन्होंने कहा है कि किसी भी सूरत में सदन की कार्यवाही बाधित नहीं होनी चाहिए।
टीएमसी सांसद इदरीस अली ने बताया, बीजेपी के वरिष्ठ नेता और सांसद एलके आडवाणी ने मुझसे कहा कि ताज़ा हालात में मुझे ऐसा लगता है कि इस्तीफ़ा दे देना चाहिए। अगर अटल बिहारी वाजपेयी सदन में होते तो काफी दुखी होते।
उन्होंने कहा, सदन की कार्यवाही चलनी चाहिए, इससे पहले मैंने कभी भी ऐसे हालात का सामना नहीं किया। दिल होता है इस्तीफ़ा दे दूं।
टीएमसी सांसद की माने तो बकौल आडवाणी, कोई जीते या हारे इससे सरकार को फर्क नहीं पड़ना चाहिए। लेकिन वर्तमान में जो कुछ हो रहा है उससे संसद की हार हो रही है। स्पीकर से बात कर इस बारे में हल निकालना होगा, जिससे शुक्रवार को सदन की कार्यवाही चल सके।