/newsnation/media/post_attachments/images/2019/05/21/sushma-43.jpg)
(फोटो-ANI)
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज किर्गिस्तान के दो दिवसीय के दौर पर है. इस दौरान उन्होंने किर्गिस्तान के विदेश मंत्री चिंगिज अइदरावकोव से मुलाकात की. बता दें कि यहां सुषमा स्वराज शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के लिए बिश्केक पहुंची हुई है.
Kyrgyzstan: External Affairs Minister Sushma Swaraj meets Kyrgyzstan Foreign Minister Chingiz Aidarbekov. Swaraj is in Bishkek to attend the Shanghai Cooperation Organisation (SCO) foreign ministers meet. pic.twitter.com/khYoIHc6wX
— ANI (@ANI) May 21, 2019
विदेश मंत्रालय ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा कि यह दूसरी सीएफएम बैठक होगी जिसमें भारत एससीओ के पूर्ण सदस्य के रूप में भाग लेगा. सुषमा स्वराज ने अप्रैल 2018 में बीजिंग में पिछली सीएफएम बैठक में भाग लिया था.
बयान में कहा गया है, 'भारत ने पिछले साल के दौरान किर्गिज गणराज्य की अध्यक्षता में विभिन्न एससीओ संवाद तंत्र में सक्रिय रूप से भाग लिया. अगला एससीओ शिखर सम्मेलन जून में बिश्केक में होगा.'
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान को चाहिए अजित डोवाल जैसा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, हो रही तलाश
सीएफएम बैठक में 13-14 जून को बिश्केक में होने वाले आगामी एससीओ शिखर सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा की जाएगी और अंतर्राष्ट्रीय और क्षेत्रीय महत्व के सामयिक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया जाएगा.
Source : News Nation Bureau