Advertisment

रायपुर के स्काई वाक की जांच एसीबी और ईओडब्ल्यू करेंगे

रायपुर के स्काई वाक की जांच एसीबी और ईओडब्ल्यू करेंगे

author-image
IANS
New Update
ky walk

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भाजपा के शासन काल में बने स्काई वाक की जांच ईओडब्ल्यू और एसीबी करेंगे। यह फैसला राज्य शासन ने लिया है।

आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी में बताया गया है कि, राज्य शासन द्वारा स्काई वाक निर्माण प्रकरण में प्रथम ²ष्टया अनियमितताओंपाए जाने पर इसकी जांच का मामला एसीबी और ईओडब्ल्यू को सौंपने का निर्णय लिया है।

बताया गया है कि 77 करोड़ की परियोजना का जान बूझकर दो बार में प्राक्कलन तैयार किया गया, ताकि पीएफआईसी से मंजूरी की आवश्यकता न रहे। पीएफआईसी के माध्यम से किसी भी परियोजना के जन हित के संबंध में परीक्षण किया जाता है, जो कि स्काई वाक निर्माण प्रकरण में नहीं किया गया है।

बताया गया है कि विधानसभा निर्वाचन 2018 की अधिसूचना जारी रहने के दौरान ही लोक निर्माण विभाग द्वारा पुनरीक्षण प्रस्ताव तैयार कर पांच दिसम्बर 2018 को वित्त विभाग को भेजा गया, जो आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन है। स्पष्ट है यह कार्य विभाग के पदाधिकारियों एवं ठेकेदार को अनुचित लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से किया गया है।

लोक निर्माण विभाग द्वारा स्काई वाक निर्माण की प्रथम निविदा चार फरवरी 2017 को जारी की गयी तथा निविदा प्रस्तुत करने हेतु मात्र 15 दिनों का समय दिया गया। चार फरवरी तक प्रकरण में वित्त विभाग से प्रशासकीय स्वीकृति भी प्राप्त नहीं हुई थी। 15 दिनों मात्र की निविदा हेतु कोई आवश्यकता और औचित्य नहीं दर्शाया गया है, न सक्षम स्वीकृति प्राप्त की गई है।

इस निमार्णाधीन स्काई वाक की लंबाई लगभग एक किलो मीटर है, जिसे सड़क पर पैदल चलने वालों का दवाब कम करने के मकसद से बनाया जा रहा है। अब यह पूरा मामला ही अधर में लटक गया है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment