कुवैत ने 22 भारतीय कैदियों को किया रिहा, 15 भारतीयों की फांसी उम्रकैद में तब्दील

कुवैत में 22 भारतीय कैदियों को माफी दे दी गई है। इसके अलावा वहां के कई जेलों में बंद 97 भारतीयों की सजा भी कम कर दी गई है।

कुवैत में 22 भारतीय कैदियों को माफी दे दी गई है। इसके अलावा वहां के कई जेलों में बंद 97 भारतीयों की सजा भी कम कर दी गई है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
कुवैत ने 22 भारतीय कैदियों को किया रिहा, 15 भारतीयों की फांसी उम्रकैद में तब्दील

कुवैत ने 22 भारतीय कैदियों को किया रिहा

कुवैत में 22 भारतीय कैदियों को माफी दे दी गई है। इसके अलावा वहां के कई जेलों में बंद 97 भारतीयों की सजा भी कम कर दी गई है। इस बात की जानकारी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने दी।

Advertisment

इस सूची में कुल 119 भारतीय कैदियों का नाम है। इन कैदियों में से 15 ऐसे भी कैदी शामिल हैं जिन्हें हाल ही में मौत की सजा को उम्रकैद में बदल दिया गया है।

अमीर की ओर से सजा माफ किए जाने के बाद कुवैत में कैद 22 भारतीयों को तुरंत रिहा करने का आदेश जारी किया गया है। 53 भारतीयों की उम्रकैद की सजा को कम करके 20 साल कर दिया गया है।

इन सभी कैदियों में से अधिकतर पर नारकोटिक्स, मादक पदार्थों के सेवन, चोरी, डकैती और धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

बयान के मुताबिक, जिन 15 कैदियों की मौत की सजा को घटाकर उम्रकैद में बदला गया है, वे सभी मादक पदार्थों से जुड़े मामलों में दोषी ठहराए गए हैं।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

INDIA Sushma Swaraj Kuwait
Advertisment