कुपवाड़ा हमला: राहुल गांधी की मोदी सरकार को सलाह, कहा- आतंकी हमलों के खिलाफ हो निर्णायक कार्रवाई

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कुपवाड़ा में हुए आत्मघाती हमले पर चिंता जताते हुए कहा कि इस तरह के हमलों से रणनीतिक एवं निर्णायक कार्रवाई के जरिये निपटा जाना चाहिए।

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कुपवाड़ा में हुए आत्मघाती हमले पर चिंता जताते हुए कहा कि इस तरह के हमलों से रणनीतिक एवं निर्णायक कार्रवाई के जरिये निपटा जाना चाहिए।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
कुपवाड़ा हमला: राहुल गांधी की मोदी सरकार को सलाह, कहा- आतंकी हमलों के खिलाफ हो निर्णायक कार्रवाई

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो)

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के सैन्य शिविर में हुए आत्मघाती हमले पर चिंता जताते हुए कहा कि इस तरह के हमलों से रणनीतिक एवं निर्णायक कार्रवाई के जरिये निपटा जाना चाहिए।

Advertisment

राहुल ने ट्वीट कर कहा, 'बार-बार आतंकवादी हमले हो रहे हैं, विशेष रूप से सैन्य शिविरों पर, जो चिंता की बात है। इनके खिलाफ रणनीतिक एवं निर्णायक कार्रवाई अपनाई जानी चाहिए।'

उन्होंने कहा, 'मेरी सहानुभूति कुपवाड़ा हमले में शहीद हुए जवानों के परिवार के साथ है।'

कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में गुरुवार को सैन्य शिविर पर हुए हमले में तीन जवान शहीद हो गए, जबकि सात अन्य घायल हो गए। इस दौरान दो आतंकवादी भी मारे गए।

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने आईएएनएस को बताया, 'नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास गुरुवार तड़के लगभग 4.30 बजे पंजगाम सैन्य शिविर पर फिदायीन हमला हुआ।'

प्रवक्ता ने बताया, 'हमले में तीन जवान शहीद हो गए, जिसमें एक कैप्टन और एक गैर-कमीशन अधिकारी हैं।'

सूत्रों के मुताबिक, आतंकवादी सैन्य शिविर की फायरिंग रेंज की बाड़ काटकर अंदर घुसे और हमला किया। उन्होंने ग्रेनेड फेंके और अंधाधुंध गोलीबारी करनी शुरू कर दी।

प्रवक्ता ने बताया कि इस हमले में दो आतंकवादी मारे गए। वहीं, कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक आतंकवादी बचकर भाग निकलने में कामयाब रहा। उसका पता लगाने के लिए तालश जारी है।

और पढ़ें: राहुल का तंज, नक्सलवाद रोकने के लिए नोटबंदी से ज्यादा कारगर रणनीति अपनाएगी मोदी सरकार

आईपीएल 10 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें

(इनपुट IANS से भी)

HIGHLIGHTS

  • कुपवाड़ा आतंकी हमले पर राहुल ने किया ट्वीट, कहा-हमलों से रणनीतिक कार्रवाई के जरिये निपटा जाना चाहिए
  • कुपवाड़ा में सैन्य शिविर पर हुए आतंकी हमले में तीन जवान शहीद हो गए, जबकि सात अन्य घायल हैं
  • हमले के बाद कार्रवाई में दो आतंकी ढेर, एक भागने में सफल

Source : News Nation Bureau

rahul gandhi terror attack Kupwara
      
Advertisment