/newsnation/media/post_attachments/images/2018/07/09/94-jammu.jpg)
प्रतीकात्मक
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में रविवार देर रात को शुरू हुई मुठभेड़ में सेना ने 1 आतंकी को मार गिराया है। हंदवाड़ा में हुई इस मुठभेड़ के बीच इलाके में इंटरनेट सेवाओं पर भी रोक लगाई गई है।
सुरक्षाबलों ने आतंकी के शव को बरामद कर लिया है। हालांकि इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।
पुलिस ने बताया कि रविवार को सुरक्षाबलों की ओर से चलाए जा रहे रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान अचानक ही आतंकियों ने गोली-बारी शुरू कर दी जिसके बाद सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाल लिया।
इस मामले में अभी और जानकारी का इंतजार है। जानकारी मिलते ही खबर को अपडेट किया जाएगा।
#JammuAndKashmir: 1 terrorist was killed in forest area of Kupwara's Handwara earlier today, in an encounter with security forces which started last night. The encounter is still underway. (visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/7e5YnoNimT
— ANI (@ANI) July 9, 2018
वहीं एक दूसरी घटना में रविवार को बांदीपोरा जिले में दो आतंकवादियों ने एक महिला का गला रेत दिया। पुलिस का कहना है कि आतंकवादी रविवार रात हाजिन क्षेत्र के शाहगुंड गांव में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) से जुड़े अब्दुल माजिद डार के घर में घुसे।
पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों ने डार की पत्नी शकीला बेगम पर हमला किया और उसका गला काट दिया। शकीला बेगम ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
इससे पहले रविवार को बुरहान वानी की बरसी को ध्यान में रखते हुए इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई थी, जिसे शाम को आंशिक रूप से शुरू कर दिया गया था।
और पढ़ें: एक साथ चुनाव कराने से भ्रष्टाचार बढ़ेगा : फॉरवार्ड ब्लॉक
Source : News Nation Bureau