जम्मू कश्मीरः कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 1 आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में रविवार देर रात को शुरू हुई मुठभेड़ में सेना ने 1 आतंकी को मार गिराया है।

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में रविवार देर रात को शुरू हुई मुठभेड़ में सेना ने 1 आतंकी को मार गिराया है।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
जम्मू कश्मीरः कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 1 आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

प्रतीकात्मक

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में रविवार देर रात को शुरू हुई मुठभेड़ में सेना ने 1 आतंकी को मार गिराया है। हंदवाड़ा में हुई इस मुठभेड़ के बीच इलाके में इंटरनेट सेवाओं पर भी रोक लगाई गई है।

Advertisment

सुरक्षाबलों ने आतंकी के शव को बरामद कर लिया है। हालांकि इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।

पुलिस ने बताया कि रविवार को सुरक्षाबलों की ओर से चलाए जा रहे रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान अचानक ही आतंकियों ने गोली-बारी शुरू कर दी जिसके बाद सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाल लिया।

इस मामले में अभी और जानकारी का इंतजार है। जानकारी मिलते ही खबर को अपडेट किया जाएगा।

वहीं एक दूसरी घटना में रविवार को बांदीपोरा जिले में दो आतंकवादियों ने एक महिला का गला रेत दिया। पुलिस का कहना है कि आतंकवादी रविवार रात हाजिन क्षेत्र के शाहगुंड गांव में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) से जुड़े अब्दुल माजिद डार के घर में घुसे।

पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों ने डार की पत्नी शकीला बेगम पर हमला किया और उसका गला काट दिया। शकीला बेगम ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

इससे पहले रविवार को बुरहान वानी की बरसी को ध्यान में रखते हुए इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई थी, जिसे शाम को आंशिक रूप से शुरू कर दिया गया था।

और पढ़ें: एक साथ चुनाव कराने से भ्रष्टाचार बढ़ेगा : फॉरवार्ड ब्लॉक

Source : News Nation Bureau

encounter Jammu and Kashmir Operation All Out Kupwara
      
Advertisment