कर्नाटक में मंत्रिमंडल का विस्तार पूरा, कुमारस्वामी कैबिनेट में 25 नए मंत्री हुए शामिल

कर्नाटक में नई सरकार के गठन के करीब दो हफ्ते बाद आज मंत्रिमंडल विस्तार किया गया। एच डी कुमारस्वामी के मंत्रिमंडल में कुल 25 मंत्रियों को जगह दी गई है।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
कर्नाटक में मंत्रिमंडल का विस्तार पूरा, कुमारस्वामी कैबिनेट में 25 नए मंत्री हुए शामिल

कर्नाटक में नई सरकार के गठन के करीब दो हफ्ते बाद आज मंत्रिमंडल विस्तार किया गया। एच डी कुमारस्वामी के मंत्रिमंडल में कुल 25 मंत्रियों को जगह दी गई है।

Advertisment

मंत्रिमंडल में जहां कांग्रेस के 14 मंत्रियों को जगह दी गई है वहीं सहयोगी जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) के 9 मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई है।

इसके साथ ही बहुजन समाज पार्टी और केपीजेपी के एक-एक सदस्य को मंत्रि बनाया गया है।

राज्यपाल वजुभाई वाला ने सभी मंत्रियों को राजभवन में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस सुप्रीमो एच डी देवगौड़ा के बेटे एच डी रेवन्ना और कर्नाटक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डी के शिवकुमार को भी मंत्रिमंडल में जगह दी गई है।

इसके साथ ही जेडीएस के कोटे से जी टी देवेगौड़ा को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है। जी टी ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को चामुंडेश्वरी सीट पर करारी शिकस्त दी है।

कांग्रेस विधानपार्षद जयमाला, एक मात्र महिला हैं, जिन्हें मंत्रिमंडल में जगह मिली है।

गठबंधन में हुए समझौते के तहत कांग्रेक से जहां 22 विधायक मंत्री बने हैं वहीं जेडीएस के 12 विधायकों को मंत्री बनाया गया है। आज के कैबिनेट विस्तार के बाद से कुमारस्वामी मंत्रिमंडल में शामिल मंत्रियों की संख्या बढ़कर 27 हो गई है। हालांकि अभी भी इसमें सात और मंत्रियों को शामिल किया जाना है।

कुमारस्वामी ने बतौर मुख्यमंत्री और जी परमेश्वर ने बतौर उप-मुख्यमंत्री 23 मई को शपथ ली थी।

और पढ़ें: अगर MP में बनी कांग्रेस की सरकार तो 10 दिनों में होगा कर्ज माफ: राहुल 

HIGHLIGHTS

  • कर्नाटक में नई सरकार के गठन के करीब दो हफ्ते बाद आज मंत्रिमंडल विस्तार किया गया
  • एच डी कुमारस्वामी के मंत्रिमंडल में कुल 25 मंत्रियों को जगह दी गई है

Source : News Nation Bureau

H D Kumaraswamy Congress-jds Kumaraswamy Cabinet Kumaraswamy ministry
      
Advertisment