New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/02/26/67-Kumar-Vishwas-5-16.jpg)
surgicalstrike2 पर कुमार विश्वास (फाइल फोटो)
कुमार विश्वास ने ट्वीट कर कहा, इस बार सर्जिकल स्ट्राइक 2 का कोई भी सबूत माँगे तो प्रेषित है कि जाँबाज़ों ने जैसा हज़ार टन का सबूत इमरान खान को दिया है. वैसा ही सौ-दो सौ ग्राम का सबूत ऐसे लोगों को भी ज़रूर पहुँचाए.
Advertisment
इसबार #surgicalstrike2 का कोई भी सबूत माँगे तो @IAF_MCC से अनुरोध है कि आप जाँबाज़ों ने जैसा हज़ार टन का सबूत @ImranKhanPTI को दिया है वैसा ही सौ-दो सौ ग्राम का सबूत ऐसे लोगों को भी ज़रूर पहुँचाए ! 🇮🇳👎
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) February 26, 2019
कई दिनों से #Balakot वाले भारतीय टमाटरों के लिए रो-पीट रहे थे, #IndianAirForce ने रात हज़ार टन की पहली खेप जैश के कंट्रोल रूम को दे दी है !अमन का सफ़ेद रंग तो आपको समझ नहीं आता😡सो @ImranKhanPTI उम्मीद है कि ये लाल रंग पसंद आया होगा ! जितना माँगोगे उतना टमाटर भेजेगें😡 वादा 👍🇮🇳
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) February 26, 2019
बता दें कि भारत ने पुलवामा हमले का बदला ले लिया है. पुलवामा हमले के ठीक 12वें दिन भारतीय वायुसेना के 12 मिराज 2000 विमानों ने एलओसी के पार जाकर हमला बोल दिया. इस दौरान 1000 किलो के बम गिराए गए और कई आतंकी ठिकानों को तबाह किया गया. बताया जा रहा है कि इस दौरान पाकिस्तान को भारी क्षति हुई है. हालांकि पाकिस्तान ने भारतीय विमानों के एलओसी पार करने के बारे में तो बताया है, लेकिन हमले की जानकारी नहीं दी है.
Surgicalstrike2
Kumar Vishwas
Iaf Jets
indianairforce
IndiaStrikesBack
Line of Control
Mirage 2000
airstrike
Muzaffarabad
twitter on surgicalstrike2