logo-image

जेटली से केजरीवाल के माफीनामे पर बोले विश्वास, कार्यकर्ताओं के साथ हुआ धोखा

आप संस्थापक सदस्य कुमार विश्वास ने माफीनामा को पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ धोखा करार दिया है।

Updated on: 02 Apr 2018, 07:17 PM

नई दिल्ली:

अरविंद केजरीवाल के अरुण जेटली से माफी मांगने को लेकर कवि और आप (आम आदमी पार्टी) के संस्थापक रहे कुमार विश्वास ने कहा है कि वो मांफी नहीं मागेंगे।

विश्वास ने कहा, 'पंजाब में मजीठिया के ख़िलाफ़ लाख़ों की संख्या में पर्चे बांटे गए तभी अचानक आपने (अरविंद केजरीवाल) ने उनसे मांफी मांग ली। जेटली आपका माफ़ीनामा स्वीकार कर सकते हैं लेकिन उन कार्यकर्ताओं का क्या जिनके ख़िलाफ़ केस रजिस्टर्ड है।'

उन्होंने 'आप' से अनुरोध करते हुए कहा, 'पार्टी को चाहिए कि वो अपनी लीगल सेल की मदद मांगे और तमाम 11000 कार्यकर्ताओं के ख़िलाफ़ जो मामले चल रहे हैं उसे ख़त्म करवाएं।'

बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पार्टी के अन्य नेताओं ने केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के खिलाफ आरोप लगाने को लेकर सोमवार को माफी मांग ली है।

केजरीवाल ने माफीनामे में जेटली को संबोधित करते हुए कहा, ‘मैंने दिसंबर 2015 में आपको लेकर कुछ बयान दिया था। मेरे द्वारा दिया गया बयान कुछ ऐसे दस्तावेजों और जानकारियों पर आधारित था, जो मुझे कुछ लोगों द्वारा मुहैया कराई गई थी। हालांकि अब मुझे पता चल गया है कि जो भी जानकारी मुझे मिली थी वह सही नहीं थी और उन गलत जानकारियों के आधार पर मैंने आपके ऊपर आरोप लगाए थे। इसलिए मेरे द्वारा जो भी आरोप आपके ऊपर लगाए गए थे, उन सभी को वापस लेना चाहता हूं।’

केजरीवाल के अलावा, जिन अन्य आप नेताओं ने जेटली से माफी मांगी है, उनमें आप सांसद संजय सिंह, वरिष्ठ नेता आशुतोष, दीपक बाजपेयी व प्रवक्ता राघव चड्ढा शामिल हैं।

जिसके बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 'आप' की मांफी स्वीकार कर ली है। इस बारे में उनके वकील एम डोगरा ने जानकारी देते हुए कहा कि जेटली ने उनका माफीनामा स्वीकार कर लिया है।

और पढ़ें- अरुण जेटली से केजरीवाल, संजय सिंह, आशुतोष समेत कई आप नेताओं ने चिट्ठी लिखकर मांगी माफी