/newsnation/media/post_attachments/images/2018/04/02/80-vishvas.jpg)
अरविंद केजरीवाल-कुमार विश्वास (फाइल फोटो)
अरविंद केजरीवाल के अरुण जेटली से माफी मांगने को लेकर कवि और आप (आम आदमी पार्टी) के संस्थापक रहे कुमार विश्वास ने कहा है कि वो मांफी नहीं मागेंगे।
विश्वास ने कहा, 'पंजाब में मजीठिया के ख़िलाफ़ लाख़ों की संख्या में पर्चे बांटे गए तभी अचानक आपने (अरविंद केजरीवाल) ने उनसे मांफी मांग ली। जेटली आपका माफ़ीनामा स्वीकार कर सकते हैं लेकिन उन कार्यकर्ताओं का क्या जिनके ख़िलाफ़ केस रजिस्टर्ड है।'
उन्होंने 'आप' से अनुरोध करते हुए कहा, 'पार्टी को चाहिए कि वो अपनी लीगल सेल की मदद मांगे और तमाम 11000 कार्यकर्ताओं के ख़िलाफ़ जो मामले चल रहे हैं उसे ख़त्म करवाएं।'
My request to the party is that legal cell of the Party should be activated and cases against 11000 party workers should be finished first: Kumar Vishwas pic.twitter.com/1cLCZg4VEX
— ANI (@ANI) April 2, 2018
बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पार्टी के अन्य नेताओं ने केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के खिलाफ आरोप लगाने को लेकर सोमवार को माफी मांग ली है।
केजरीवाल ने माफीनामे में जेटली को संबोधित करते हुए कहा, ‘मैंने दिसंबर 2015 में आपको लेकर कुछ बयान दिया था। मेरे द्वारा दिया गया बयान कुछ ऐसे दस्तावेजों और जानकारियों पर आधारित था, जो मुझे कुछ लोगों द्वारा मुहैया कराई गई थी। हालांकि अब मुझे पता चल गया है कि जो भी जानकारी मुझे मिली थी वह सही नहीं थी और उन गलत जानकारियों के आधार पर मैंने आपके ऊपर आरोप लगाए थे। इसलिए मेरे द्वारा जो भी आरोप आपके ऊपर लगाए गए थे, उन सभी को वापस लेना चाहता हूं।’
केजरीवाल के अलावा, जिन अन्य आप नेताओं ने जेटली से माफी मांगी है, उनमें आप सांसद संजय सिंह, वरिष्ठ नेता आशुतोष, दीपक बाजपेयी व प्रवक्ता राघव चड्ढा शामिल हैं।
जिसके बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 'आप' की मांफी स्वीकार कर ली है। इस बारे में उनके वकील एम डोगरा ने जानकारी देते हुए कहा कि जेटली ने उनका माफीनामा स्वीकार कर लिया है।
और पढ़ें- अरुण जेटली से केजरीवाल, संजय सिंह, आशुतोष समेत कई आप नेताओं ने चिट्ठी लिखकर मांगी माफी
Source : News Nation Bureau