/newsnation/media/post_attachments/images/2019/06/01/67-Kumar-Vishwas-5-89.jpg)
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इन दिनों किसी न किसी वजह से लगातार चर्चा का विषय बनी हुई हैं. पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल न होने को लेकर उन्होंने काफी सुर्खियां बटोरी और अब जय श्री राम के नारों पर अपने सख्त रवैये को लेकर भी वह लगातार चर्चा में बनी हुई है. ममता बनर्जी के इसी रवैये पर अब कुमार विश्वास ने भी तंज कसा है. कुमार विश्वास ने ट्विटर पर तुलसी दास के दोहे के जरिए ममता बनर्जी का नाम लिए बगैर उन पर निशाना साधा है.
क्या कहा कुमार विश्वास ने?
अपने इस ट्वीट में कुमार विश्वास ने लिखा, 'राम नाम मनिदीप धरु जीह देहरीं द्वार। तुलसी भीतर बाहेरहुँ जौं चाहसि उजिआर।।
अर्थात-बाबा तुलसी कहते हैं कि हे मनुष्य (हे दीदी) यदि तुम भीतर-बाहर(केन्द्र-राज्य) दोनों ओर उजाला(प्रगति-शांति-सुराज) चाहती हो तो मुखरूपी द्वार की जीभरुपी देहलीज़ पर राम-नामरूपी मणिदीप को रखो'
राम नाम मनिदीप धरु जीह देहरीं द्वार।
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) May 31, 2019
तुलसी भीतर बाहेरहुँ जौं चाहसि उजिआर।।
अर्थात-बाबा तुलसी कहते हैं कि हे मनुष्य (हे दीदी) यदि तुम भीतर-बाहर(केन्द्र-राज्य) दोनों ओर उजाला(प्रगति-शांति-सुराज) चाहती हो तो मुखरूपी द्वार की जीभरुपी देहलीज़ पर राम-नामरूपी मणिदीप को रखो🇮🇳 https://t.co/o3xR7lZrbn
क्या है पूरा मामला?
दरअसल सोशल मीडिया पर ममता बनर्जी का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें बीजेपी समर्थक उनके सामने जय श्री राम के नारे लगाते दिख रहे हैं. वही बीजेपी समर्थकों के इस रवैये से ममता बनर्जी भी काफी नाराज दिख रही हैं. मामला पश्चिम बंगाल के 24 परगना का है. जानकारी के मुताबिक ममता बनर्जी का काफिला 24 परगना पहुंचा तो बीजेपी समर्थकों ने उन्हें देख कर जय श्री राम के नारे लगाने शुरू कर दिए, जिसे देख ममता बनर्जी भड़ उठीं थी. इस घटना के बाद ममता बनर्जी का बयान भी सामने आया था जिसमें उन्होंने कहा था कि वो इस तरह की गुंडागर्दी बर्दाश्स नहीं करेंगी.