कुमार विश्वास ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले- UN मध्यस्थता की बात संसद में उठाना बचकाना और बेहूदा है

कुमार विश्वास ने कहा कि कश्मीर के हमारे भाई-बहन संचार की धारा से चंद घंटों के लिए कटे हैं, विस्थापितों की तरह काटकर नहीं फेंके गए हैं

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
कुमार विश्वास ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले- UN मध्यस्थता की बात संसद में उठाना बचकाना और बेहूदा है

Kumar Vishwas target Congress say- raising the issue of UN arbitration

लोकसभा में मंगलवार को कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी के द्वार दिए गए बयान पर कुमार विश्वास ने निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस ये कर क्या रही है? अधीर रंजन, मनीष जैसों की निजी आत्ममुग्धताओं व हवाई चमचागिरियों के कारण ही यहां पहुंचे हो भाई! कमजोर विपक्ष हम सबका, देश का, लोकतंत्र का नुक़सान है. देश के अंदरूनी मसले में संयुक्त राष्ट्र (UN) मध्यस्थता की बात संसद में उठाना बचकाना, बेहूदा व कुल्हाड़ी पर कूदने जैसा है.

Advertisment

यह भी पढ़ें - VIDEO: अब आ गई उड़ने वाली कार, जल्‍द हवाई जहाज छोड़ कार से भरेंगे उड़ान


उन्होंने कहा कि संचार-सम्पर्क में हो रही अस्थायी दिक्कत से अचानक पेचिशग्रस्त होकर छाती-माथा कूट रहे अधीर ज्ञानियों से निवेदन है कि देश की एकरूपता के लिए लागू हुए क़ानून के कारण कश्मीर के हमारे भाई-बहन संचार की धारा से चंद घंटों के लिए कटे हैं, विस्थापितों की तरह काटकर नहीं फेंके गए हैं, ठंड रखें.

यह भी पढ़ें - पाकिस्तान में ही होंगे PSL के सभी मैच, PCB और मालिकों के बीच हुई बैठक में लिया गया फैसला

बता दें कि लोकसभा में जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल पर चर्चा के दौरान कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर का मसला संयुक्त राष्ट्र में है. भारत औऱ पाकिस्तान के लिए यह हमेशा से दि्वपक्षीय मसला रहा है. इसको लेकर लाहौर घोषणापत्र और शिमला समझौता तक हो चुका है. ऐसे में सोमवार को धारा 370 हटा कर जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य और प्रावधानों का दर्जा छीनना अंदरूनी मसला कैसे हो गया?

HIGHLIGHTS

  • कुमार विश्वास ने कांग्रेस पर साधा निशाना
  • बोले ये बयान बचकाना और बेहुदा है
  • कांग्रेस ये कर क्या रही है
Kumar Vishwas congress adhir ranjan chowdhury Indian Parliament BJP
      
Advertisment