आप नेता कुमार विश्वास ने केजरीवाल पर उठाए सवाल
दिल्ली के राजौरी गार्डन में हुए उपचुनाव में आम आदमी पार्टी की हार और उम्मीदवार की जमानत जब्त होने के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता कुमार विश्वास ने इशारों में केजरीवाल पर निशाना साधा है।
ट्विटर पर वीडियो के जरिए विश्वास ने जहां अपनी पार्टी पर भ्रष्टाचार लेकर को सवाल उठाए हैं वहीं जम्मू और कश्मीर में सीआरपीएफ जवानों से मारपीट को लेकर बीजेपी सरकार के राष्ट्रवाद को आड़ें हाथों लिया है।
कुमार विश्वास ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा अगर भ्रष्टाचार से आजादी के नाम पर बनी सरकार भ्रष्टाचार करने वालों पर चुप्पी साध लेगी तो सवाल उठेंगे ही।
हम भारत के लोग!
We, The Nation!
Watch, Listen and Share if you feel for Nation! 🇮🇳🙏https://t.co/xKqFQuVB5j— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) April 14, 2017
वीडियो में कुमार विश्वास ने सीआरपीएफ जवानों से मारपीट पर मोदी सरकार को भी घेरा है। लेकिन लोगों का मानना है कि ये वीडियो कुमार विश्वास ने खासतौर पर आम आदमी पार्टी को लेकर पोस्ट किया है जिससे लग रहा है पार्टी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है।
हालांकि वीडियो में जम्मू और कश्मीर में सीआरपीएफ जवानों से मारपीट को आधार बनाते हुए विश्वास ने कहा, 'राष्ट्रवाद के नाम पर बनी सरकार के रहते किसी लफंगे की इतनी हिम्मत कैसी हो गई की भारत मां के लाल पर हाथ उठा दे। क्या हम देश में कुछ देर के लिए अपनी-अपनी पार्टी और नेताओं की चापलूसी के घेरे से बाहर आकर सोच सकते हैं।'
Source : News Nation Bureau