/newsnation/media/post_attachments/images/2019/08/05/kerjiwal-40.jpg)
कश्मीर पर मोदी सरकार के ऐतिहासिक फैसले को देशभर में समर्थन मिल रहा है. हालांकि कुछ लोग इस फैसले का विरोध भी कर रहे हैं लेकिन ज्यादातर लोग इस फैसले का समर्थन करते ही नजर आ रहे है. इनमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत मोदी सरकार के कई विरोधी भी शामिल है. जी हां, अरविंद केजरीवाल ने मोदी सरकार के फैसले को समर्थन दिया है. लेकिन अब इसी समर्थन के कारण उन पर निशाना भी साधा जा रहा है.
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर पर मोदी सरकार के ऐतिहासिक फैसले, 7 बिंदुओं में जाने क्या-क्या बदल गया
उनपर निशाना साधने वाले कोई और नहीं बल्कि कभी उनकी आम आदमी पार्टी में रहे डॉ कुमार विश्वास है. कुमार विश्वास ने अरविंद केजरीवाल पर जबरदस्त हमला बोला है और उन्हें बौना बताया है. उन्होंने ट्विट करते हुए कहा, दिल पर चट्टान रख कर ट्वीट कर रहे हो ना बौने? हमने जब सेना के समर्थन में वीडियो बनाया तब तो अपने घर पर पालित अमानती कुत्तों से हमको घेर कर मारने की कह रहे थे,अब क्या हुआ?चादर फटी तो प्रसाद लूटने आ गए सबूत माँगने वाले?इतिहास का कूड़ेदान हर दग़ाबाज़ देशद्रोही की प्रतीक्षा में है.
दिल पर चट्टान रख कर ट्वीट कर रहे हो ना बौने😂? हमने जब सेना के समर्थन में वीडियो बनाया तब तो अपने घर पर पालित अमानती कुत्तों से हमको घेर कर मारने की कह रहे थे,अब क्या हुआ?चादर फटी तो प्रसाद लूटने आ गए सबूत माँगने वाले?इतिहास का कूड़ेदान हर दग़ाबाज़ देशद्रोही की प्रतीक्षा में है😡
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) August 5, 2019
दरअसल कुमार विश्वास का ये बयान अरविंद केजरीवाल के उस ट्विट के बाद आया जिसमें उन्होंने लिखा था कि मोदी सरकार के फैसले का हम समर्थन करते हैं. हम उम्मीद करते हैं इससे राज्य में शांति होगी और विकास आएगा. इससे पहले कुमार विश्वास ने मोदी सरकार के फैसले पर खुशी जाहिर करते हुए इसे एतिहासिक क्षण बताया था.