जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में चल रहा मुठभेड़ खत्म हो गया है। पुलिस और आतंकियों के बीच शुक्रवार रात से चल रही मुठभेड़ आज खत्म हो गई। मुठभेड़ के दौरान आतंकी भागने में सफल रहे।
इससे पहले सीमा सुरक्षा बल के जवानों के भारत में घुसपैठ की कोशिश कर रहे एक आतंकी को मार गिराया था। जम्मू-कश्मीर के बामियाल में पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ की कोशिश को सेना ने विफल कर दिया।
जम्मू-कश्मीर के उरी में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत की सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है और वह आतंकियों को भारत में घुसपैठ कराने की कोशिश करता रहा है।
HIGHLIGHTS
- जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में चल रहा मुठभेड़ खत्म हो गया है
- पुलिस और आतंकियों के बीच शुक्रवार रात से ही मुठभेड़ चल रही थी
Source : News Nation Bureau