logo-image

कुलभूषण जाधव को लेकर पाकिस्तान का बयान, सभी अपील खारिज होने के बाद ही दी जाएगी फांसी

कुलभूषण की फांसी को लेकर पाकिस्तान का कहना है कि जबतक सभी अपीलों को खारिज नहीं कर दिया जाता तब तक फांसी नहीं दी जाएगी

Updated on: 02 Jun 2017, 07:37 AM

नई दिल्ली:

भारतीय नागरिक कूलभूषण जाधव की फांसी को लेकर पाकिस्तान ने बड़ा बयान दिया है। फांसी को लेकर पाकिस्तान का कहना है कि जबतक उनके सभी अपीलों को खारिज नहीं कर दिया जाता तब तक उन्हें फांसी नहीं दी जाएगी।

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, 'कुलभूषण जाधव को तबतक फांसी नहीं दी जाएगी जबतक उनके खिलाफ चल रहे सभी आरोपों को खारिज नहीं कर दिया जाता है।'

इससे पहले पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल कर कहा गया था कि भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को जल्द से जल्द फांसी दिया जाए।पाकिस्तानी अखबार 'द डॉन' के मुताबिक याचिका मुजामिल अली नाम के एक व्यक्ति ने दायर की थी।

याचिकाकर्ता ने अपने याचिका में अदालत से अपील की थी कि वह सरकार को पाकिस्तान के आंतरिक कानूनों के तहत जाधव मामले पर जल्द से जल्द फैसला लेने का निर्देश दे।

इसे भी पढ़ेंः कुलभूषण जाधव के जवाब में पाकिस्तान ने भारत से मांगी अपने लापता अफसर की जानकारी

जाधव को पाकिस्तानी सैन्य अदालत द्वारा सुनाई गई मौत की सजा के खिलाफ भारत ने आईसीजे का रूख किया था। 18 मई को आईसीजे ने जाधव की सजा के तामील पर रोक लगा दी थी।