/newsnation/media/post_attachments/images/2017/06/01/94-40-68-kulbhushan_5_5.jpg)
कुलभूषण को लेकर पाक ने कहा, सभी अपील खारिज होने के बाद दी जाएगी फांसी
भारतीय नागरिक कूलभूषण जाधव की फांसी को लेकर पाकिस्तान ने बड़ा बयान दिया है। फांसी को लेकर पाकिस्तान का कहना है कि जबतक उनके सभी अपीलों को खारिज नहीं कर दिया जाता तब तक उन्हें फांसी नहीं दी जाएगी।
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, 'कुलभूषण जाधव को तबतक फांसी नहीं दी जाएगी जबतक उनके खिलाफ चल रहे सभी आरोपों को खारिज नहीं कर दिया जाता है।'
इससे पहले पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल कर कहा गया था कि भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को जल्द से जल्द फांसी दिया जाए।पाकिस्तानी अखबार 'द डॉन' के मुताबिक याचिका मुजामिल अली नाम के एक व्यक्ति ने दायर की थी।
Indian national #KulbhushanJadhav will not be executed until he has exhausted all his mercy appeals: #Pakistan.
— Press Trust of India (@PTI_News) June 1, 2017
याचिकाकर्ता ने अपने याचिका में अदालत से अपील की थी कि वह सरकार को पाकिस्तान के आंतरिक कानूनों के तहत जाधव मामले पर जल्द से जल्द फैसला लेने का निर्देश दे।
इसे भी पढ़ेंः कुलभूषण जाधव के जवाब में पाकिस्तान ने भारत से मांगी अपने लापता अफसर की जानकारी
जाधव को पाकिस्तानी सैन्य अदालत द्वारा सुनाई गई मौत की सजा के खिलाफ भारत ने आईसीजे का रूख किया था। 18 मई को आईसीजे ने जाधव की सजा के तामील पर रोक लगा दी थी।
Source : News Nation Bureau