नई दिल्ली:
कुलभूषण जाधव पर भारतीय संसद ने पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने राज्यसभा में कहा कि अगर कुलभूषण जाधव को फांसी दी जाती है तो इससे भारत-पाकिस्तान के संबंध पर गहरा असर पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि जाधव को इरान से किडनैप करके उसे फंसाया गया। भारत ने जाधव से संपर्क की कोशिश की लेकिन पाकिस्तान ने ऐसा नहीं होने दिया। सुषमा स्वराज ने कहा कि अगर उसे फांसी दी जाती है तो यह सुनियोजित मर्डर होगा।
राज्यसभा में नेता कांग्रेस गुलाम नबी आजाद ने सरकार से कहा कि वह हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में अपील करे जिसके बाद स्वराज ने कहा, 'हिंदुस्तान के बेटे को बचाने के लिए अच्छा वकील खड़ा करना तो बहुत छोटी बात है, हम राष्ट्रपति तक भी बात करेंगे।'
Will go out of the way to save him, wo poore Hindustan ka beta hai:Sushma Swaraj in Rajya Sabha on Kulbhushan Jadhav pic.twitter.com/2h9ICrtqJm
— ANI (@ANI_news) April 11, 2017
राज्यसभा में सुषमा स्वराज बोलीं
# कुलभूषण जाधव के खिलाफ किसी भी ग़लत कार्य का सबूत नहीं है, यह सुनियोजित मर्डर है
# सुप्रीम कोर्ट क्या हम हरसंभव कोशिश करेंगे उसे बचाने की, कुलभूषण जाधव पूरे हिंदुस्तान का बेटा है
# अच्छा वकील तो बहुत छोटी सी बात है इसके लिए राष्ट्रपति तक संपर्क करेंगे
# कुलभूषण जाधव बेकसूर है, उसे साजिश के तहत फंसाया गया है
# पाकिस्तान से लगातार काउंसलर एक्सेस की बात कही लेकिन उन्होंने नहीं सुनी
# अच्छा वकील तो बहुत छोटी सी बात है इसके लिए राष्ट्रपति तक संपर्क करेंगे