कुलभूषण जाधव मामला: अगर ICJ के फैसले को नहीं माना पाकिस्तान तो क्या करेगा भारत

पाकिस्तान में कथित जासूसी के आरोप में फांसी की सजा पाए भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव पर इंटरनेशनल कार्ट का फैसला आ चुका है।

पाकिस्तान में कथित जासूसी के आरोप में फांसी की सजा पाए भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव पर इंटरनेशनल कार्ट का फैसला आ चुका है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
कुलभूषण जाधव मामला: अगर ICJ के फैसले को नहीं माना पाकिस्तान तो क्या करेगा भारत

अगर ICJ के फैसले को नहीं माना पाकिस्तान तो क्या करेगा भारत

पाकिस्तान में कथित जासूसी के आरोप में फांसी की सजा पाए भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव पर इंटरनेशनल कार्ट का फैसला आ चुका है। भारत के पक्ष में फैसला सुनाते हुए ICJ ने भारत को काउंसलर एक्सेस देने के साथ ही मामले में आखिरी सुनवाई तक फांसी पर रोक लगा दी है।

Advertisment

अब ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि अगर पाकिस्तान इंटरनेशनल कोर्ट के इस फैसले का नहीं मानता है तो भारत के पास कुलभूषण को बचाने के लिए क्या रास्ते बचेंगे। हम आपको बता रहे हैं कि पाकिस्तान अगर फैसले को नहीं मानता है तो भारत सरकार क्या कर सकती है

पाकिस्तान अगर इंटरनेशनल कोर्ट के इस फैसले को मानने से इनकार करता है तो भारत संयुक्त राष्ट्र संघ के सुरक्षा परिषद में जा कर मामला उठा सकता है।इंटरनेशनल कोर्ट के फैसले को आधार बनाकर भारत यूएन में पाकिस्तान पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर सकता है। यूएन के अधिकार पत्र ( संविधान) के तहत संयुक्त राष्ट्र संघ का हर सदस्य देश इंटरनेशनल कोर्ट के फैसले को मानने के लिए प्रतिबद्ध है।

और पढ़ें: इंटरनेशनल कोर्ट ने कुलभूषण जाधव की फांसी पर लगाई रोक, पाकिस्तान को देना होगा काउंसलर एक्सेस

विशेषज्ञों के मुताबिक इंटरनेशनल कोर्ट का फैसला घरेलू अदालतों के फैसले की तरफ अनिवार्य तौर पर लागू नहीं होता है। इंटरनेशनल कोर्ट के फैसले तभी मान्य हैं जब तक फैसले से जुड़े दोनों देश उस का पालन करना चाहें।

पाकिस्तान अगर फैसले का पालन नहीं करता तो भारत अपने पड़ोसी देश पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर सकता है। इसके साथ ही भारत फैसलों को नहीं मानने की स्थिति में पाकिस्तान से अपने हर कूटनीतिक रिश्ते को तोड़ सकता है। पाकिस्तान सैन्य कोर्ट ने भारतीय नागरिक कुलभूषण यादव को जासूसी के आरोप में फांसी की सजा सुनाई है।

और पढ़ें:कुलभूषण जाधव पर बोले एजी मुकुल रोहतगी, पाकिस्तान की दलील बोगस साबित हुई

(IPL 10 की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

Source : News Nation Bureau

pakistan Kulbhushan Jadhav Case Kulbhushan Jadhav
      
Advertisment