कुलभूषण जाधव के मामले में भारत ने ICJ में अपना जवाब दाखिल किया

जासूसी के आरोप में पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नागरिक कूलभूषण जाधव के मामले में भारत ने इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (ICJ) में अपना जवाब दाखिल कर दिया है।

जासूसी के आरोप में पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नागरिक कूलभूषण जाधव के मामले में भारत ने इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (ICJ) में अपना जवाब दाखिल कर दिया है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
कुलभूषण जाधव के मामले में भारत ने ICJ में अपना जवाब दाखिल किया

कुलभूषण जाधव (फाइल फोटो)

जासूसी के आरोप में पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नागरिक कूलभूषण जाधव के मामले में भारत ने इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (ICJ) में अपना जवाब दाखिल कर दिया है।

Advertisment

गौरतलब है कि पाकिस्तानी सेना की कोर्ट ने जासूसी और आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में कुलभूषण जाधव को फांसी की सजा सुनाई थी।

हालांकि भारत ने ICJ में मजबूती से अपना पक्ष रखते हुए कुलभूषण जाधव की फांसी पर रोक लगवा दी थी। उस वक्त से इस मामले पर इंटरनेशनल कोर्ट में सुनवाई चल रही है।

और पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी आज स्वीडन और ब्रिटेन की यात्रा पर होंगे रवाना, निवेश और स्वच्छ ऊर्जा पर जोर

विदेश मंत्रालय के मुताबिक, कोर्ट के आदेश के मुताबिक भारत ने 13 सितंबर 2017 को ही लिखित में अपना पक्ष रख दिया था। इसके जवाब में पाकिस्तान ने जवाबी पक्ष 13 दिसंबर 2017 को कोर्ट में रखा। पाकिस्तान के पक्ष पर भारत को अपना जवाब देने के लिए 17 जुलाई 2018 तक का वक्त मिला था।

गौरतलब है कि कुलभूषण जाधव के वहां पकड़े जाने के बाद से बाद से ही उस तक राजनयिक पहुंच की मांग कर रहा है जिसे पाकिस्तान आज तक नकारता रहा है।

कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान में फांसी की सजा मिलने के बाद भारत ने इस अंतरराष्ट्रीय नियमों को उल्लंघन करार देते हुए 8 मई 2017 को इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस का दरवाजा खटखटाया था।

और पढ़ें: कठुआ रेप केस में सभी आरोपी नार्को टेस्ट के लिए तैयार, नोटिस जारी

Source : News Nation Bureau

pakistan ICJ Kulbhushan Jadhav
Advertisment