logo-image

कुलभूषण जाधव केस: ICJ अध्यक्ष रॉनी अब्राहम भारत और पाकिस्तान के साथ करेंगे बातचीत

भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव मामले को लेकर इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (आईसीजे) अध्यक्ष रॉनी अब्राहम आगे की कार्यवाई के लिए भारत और पाकिस्तान के साथ बातचीत करेंगे।

Updated on: 08 Jun 2017, 12:40 PM

नई दिल्ली:

भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव मामले को लेकर इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (आईसीजे) अध्यक्ष रॉनी अब्राहम आगे की कार्यवाई के लिए भारत और पाकिस्तान के साथ बातचीत करेंगे। सूत्रों के मुताबिक भारत का प्रतिनिधित्व अपने 'एजेंट' द्वारा किया जाएगा जो कि 18 मई को अंतिम सार्वजनिक सुनवाई के दौरान पेश हुआ था। पाकिस्तान डिवीजन के विदेश सचिव संयुक्त सचिव दीपक मित्तल ने सुनवाई के दौरान भारत का प्रतिनिधित्व किया था।

सूत्रों के मुताबिक आगे की प्रक्रिया के लिए आईसीजे अध्यक्ष द्वारा दोनों पार्टियों के साथ चर्चा की जाएगी।

जाधव को पाकिस्तानी सैन्य अदालत द्वारा सुनाई गई मौत की सजा के खिलाफ भारत ने आईसीजे का रूख किया था। 18 मई को आईसीजे ने जाधव की सजा के तामील पर रोक लगा दी थी।

और पढ़ें: कुलभूषण जाधव को लेकर पाकिस्तान का बयान, सभी अपील खारिज होने के बाद ही दी जाएगी फांसी

हाल ही में कुलभूषण जाधव की फांसी को लेकर पाकिस्तान ने बड़ा बयान दिया। फांसी को लेकर पाकिस्तान का कहना है कि जबतक उनके सभी अपीलों को खारिज नहीं कर दिया जाता तब तक उन्हें फांसी नहीं दी जाएगी।

और पढ़ें: पीएम मोदी का दावा, केंद्र में एनडीए की सरकार आने के बाद FDI बढ़ा