कुलभूषण जाधव मामला: आईसीजे ने भारत, पाकिस्तान को दस्तावेज सौंपने को कहा

अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) ने कुलभूषण जाधव मामले में भारत और पाकिस्तान को अपने-अपने दस्तावेज जमा करने के लिए कहा है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
कुलभूषण जाधव मामला: आईसीजे ने भारत, पाकिस्तान को दस्तावेज सौंपने को कहा

कुलभूषण जाधव (फाइल फोटो)

अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) ने कुलभूषण जाधव मामले में भारत और पाकिस्तान को अपने-अपने दस्तावेज जमा करने के लिए कहा है। भारतीय नौ सेना के पूर्व अधिकारी जाधव को पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने जासूसी के आरोप में मौत की सजा सुनाई है। इसके खिलाफ भारत ने आईसीजे की शरण ली है।

Advertisment

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने संवाददाताओं से कहा कि दोनों देशों के प्रतिनिधियों ने पिछले सप्ताह आईसीजे के अध्यक्ष रॉनी अब्राहम से मुलाकात की। इस दौरान भारत को 13 सितंबर तक मामले के समर्थन में दस्तावेज या निवेदन पत्र देने के लिए कहा गया, वहीं पाकिस्तान को 13 दिसंबर तक उसका प्रत्युतर जमा कराने के लिए कहा गया।

उन्होंने कहा कि दोनों देशों द्वारा दस्तावेज जमा कराने के बाद आईसीजे के अध्यक्ष मामले पर फैसला करेंगे। आईसीजे ने मामले में अंतिम फैसला आने तक जाधव की फांसी पर रोक लगा दी है।

और पढ़ें: यूरोपियन संसद ने पाक को फटकारा, मिलट्री कोर्ट और ईशनिंदा के खिलाफ प्रस्ताव पास किया

जाधव को पाकिस्तान ने जासूसी के आरोपों में 10 अप्रैल को मौत की सजा सुनाई थी। भारत के अनुरोध पर 18 मई को आईसीजे के द्वारा फांसी पर रोक लगा दी गई।

पाकिस्तान ने दावा किया है कि उसके सुरक्षा बलों ने बीते साल तीन मार्च को जाधव को अशांत बलूचिस्तान में गिरफ्तार किया, जबकि भारत का कहना है कि उसे ईरान में अगवा किया गया था।

Source : IANS

India-Pakistan submission Kulbhushan Jadhav Case ICJ
      
Advertisment