भारत के पूर्व नौसेना अधिकारी कुलभूषण जाधव के मामले की आज अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में आज सुनवाई हो रही है. जासूसी के आरोप में जाधव पाकिस्तान के जेल में बंद हैं. पाकिस्तान की एक सैन्य अदालत ने उन्हें 2017 में मृत्युदंड की सजा सुनाई थी. इसके खिलाफ भारत ने अंतरराष्ट्रीय कोर्ट में अपील की थी, जिसकी सुनवाई 18 से 21 फरवरी तक होगी. आज भारत अपना पक्ष रखेगा, जबकि पाकिस्तान को पक्ष रखने के लिए कल मौका मिलेगा. भारत का पक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे रखेंगे. देखें Live Updates......