अंतरराष्ट्रीय कोर्ट (ICJ) में सोमवार से पूर्व भारतीय नौसेना अधिकारी कुलभूषण जाधव मामले की सुनवाई शुरू हो गई है. जासूसी के आरोप में जाधव पाकिस्तान के जेल में बंद हैं. सोमवार को कोर्ट में भारत ने अपना पक्ष रखा तो मंगलवार को पाकिस्तान की बारी है, जो आज अपनी बात अदालत में रखेगा. इससे पहले सोमवार को भारत ने कई अहम मुद्दे उठाए और पाकिस्तान के खिलाफ इस पूरे मामले में उचित कार्रवाई न करने के सबूत पेश किए.
सोमवार को भारत की ओर से पक्ष रखे वकील हरीश साल्वे ने कोर्ट में क्या कहा. उन्होंने कहा, पाक को लिखित तौर पर इसका जवाब देना चाहिए कि उन्हें राजनयिक पहुंचाने में 3 महीने का वक्त क्यों लगा, जबकि वह अंतर्राष्ट्रीय समझौते से बंधा हुआ है. जबकि यह समझौते के पैरा 4 के तहत सही नहीं है. पाक ने इस संधि का पालन नहीं किया है.
Source : News Nation Bureau