कुलभूषण मामला: UN ने जाधव की फांसी में दखल से किया इंकार

संयुक्त राष्ट्र ने भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव की पाकिस्तानी कोर्ट द्वारा मौत की सजा दिए जाने के मामले में किसी भी प्रकार के दबाव डालने से इनकार कर दिया है। बुधवार को UN के प्रवक्ता द्वारा दिए गए संकेतों की मानें, तो संयुक्त राष्ट्र इस मामले से दूरी बनाकर रख सकता है।

संयुक्त राष्ट्र ने भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव की पाकिस्तानी कोर्ट द्वारा मौत की सजा दिए जाने के मामले में किसी भी प्रकार के दबाव डालने से इनकार कर दिया है। बुधवार को UN के प्रवक्ता द्वारा दिए गए संकेतों की मानें, तो संयुक्त राष्ट्र इस मामले से दूरी बनाकर रख सकता है।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
कुलभूषण मामला: UN ने जाधव की फांसी में दखल से किया इंकार

UN ने जाधव की फांसी में दखल से किया इंकार

संयुक्त राष्ट्र ने भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव की पाकिस्तानी कोर्ट द्वारा मौत की सजा दिए जाने के मामले में किसी भी प्रकार के दबाव डालने से इनकार कर दिया है। बुधवार को UN के प्रवक्ता द्वारा दिए गए संकेतों की मानें, तो संयुक्त राष्ट्र इस मामले से दूरी बनाकर रख सकता है।

Advertisment

महासचिव अंतोनियो गुतेरेस के प्रवक्ता स्टिफन ड्यूजेरिक ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हम इस मामले की कानूनी वैधता पर फैसला देने की स्थिति में नहीं हैं। हम इस संबंध में कुछ नहीं कह सकते हैं।

ड्यूजेरिक ने कहा, जहां तक भारत और पाकिस्तान के आपसी संबंधों की बात है, तो हम बार-बार यह कहते हैं कि दोनों पक्षों को आपसी बातचीत से शांतिपूर्ण समाधान निकालने की कोशिश करनी चाहिए।

अमेरिकी कूटनीतिज्ञ भी पाकिस्तान के खिलाफ, बोले: जाधव को मिली सजा सोची समझी राजनीति

ड्यूजेरिक ने कुलभूषण जाधव की मौत की सजा पर सवाल पूछे जाने पर ये बातें कहीं।

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान पूर्व नौसेना अधिकारी को रॉ का एजेंट बता रहा है। पाकिस्तान के अनुसार जाधव जासूसी करने के लिए पाकिस्तान में घुसे थे। वहीं भारत पाकिस्तान का पुरजोर विरोध कर रहा है और भारत ने कहा है कि अगर जाधव को फांसी होती है तो वो इसे सुनियोजित हत्या मानेंगे।

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और कई विपक्षी नेताओं ने भी जाधव को मौत की सजा देने वाली न्याय प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं। लेकिन पाकिस्तान अभी भी इस बात पर अड़ा हुआ है कि उसके पास जाधव के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं।

और पढ़ें: जाधव की फांसी पर पाक की भारत को घुड़की, कहा बाहरी खतरे से निपटने को तैयार

Source : News Nation Bureau

INDIA pakistan UN Kulbhushan Case
      
Advertisment