logo-image

केटीआर ने हैदराबाद में डिग्निटी हाउसिंग स्कीम के तहत 288 फ्लैटों का किया उद्घाटन

केटीआर ने हैदराबाद में डिग्निटी हाउसिंग स्कीम के तहत 288 फ्लैटों का किया उद्घाटन

Updated on: 28 Aug 2021, 06:25 PM

हैदराबाद:

तेलंगाना नगर प्रशासन मंत्री के. तारका रामा राव (केटीआर) ने शनिवार को शहर में डिग्निटी हाउसिंग स्कीम के तहत दो बेडरूम-हॉल-किचन (2बीएचके) की 288 इकाइयों का उद्घाटन किया।

25 करोड़ रुपये की लागत से नौ मंजिलों पर बने ये फ्लैट हैदराबाद के सैदाबाद के पिलिगुडीसेलु में स्थित हैं।

इन अपार्टमेंट के लिए सीमेंट की सड़कें, लिफ्ट, दुकानें और अन्य सुविधाएं भी मुहैया कराई गई हैं।

इससे पहले, केटीआर ने झुग्गियों से भरे इलाके की पुरानी तस्वीरें साझा कीं और बताया कि अपार्टमेंट के साथ नई तस्वीरें सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) सरकार के झुग्गी पुनर्विकास के प्रति समर्पण के लिए वसीयतनामा हैं।

तेलंगाना के गृह मंत्री मोहम्मद महमूद अली, सांसद और एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी, हैदराबाद के डिप्टी मेयर मोठे श्रीलता शोबन रेड्डी और अन्य ने भी उद्घाटन में शामिल हुए।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.