/newsnation/media/post_attachments/images/2021/07/14/ktaka-police-429.jpg)
(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))
उडुपी पुलिस ने हाल ही में दुबई से लौटी एक महिला की हत्या का पदार्फाश करने के लिए चार विशेष टीमों का गठन किया है।
ब्रम्हावर के पास कुम्ब्रागोडु में एक निजी अपार्टमेंट में हुई हत्या ने तटीय शहर को झकझोर कर रख दिया था।
35 वर्षीय विशाला गनिगा की 12 जुलाई को तार से गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी। विशाला 30 जून को अपनी बेटी के साथ दुबई से लौटी थी। वह उडुपी में अपने माता-पिता के यहां रह रही थी।
पिछले हफ्ते विशाला ने अपने माता-पिता से कहा था कि वह ब्रह्मवर में उनके अपार्टमेंट का दौरा करेगी और एक बैंक में कुछ काम खत्म करके वापस आ जाएगी।
घटना का पता तब चला जब बेटी के घर नहीं लौटने पर उसके पिता अपार्टमेंट की जांच करने गए।
आशंका जताई जा रही है कि हत्या आर्थिक मामले को लेकर हुई है।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में ले लिया है। अपार्टमेंट से उसके सोने के गहने और नकदी गायब मिली थी।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us