कर्नाटक के कलबुर्गी जिले में एक व्यक्ति अपनी 13 वर्षीय बेटी के साथ बलात्कार करने और उसे गर्भवती करने के बाद फरार हो गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
घटना जेवरगी थाना क्षेत्र की है।
पुलिस के मुताबिक लगातार उल्टी होने पर पीड़िता मेडिकल जांच के लिए गई थी।
जांच के दौरान पता चला कि वह गर्भवती है और जब इस बारे में पूछताछ की गई तो लड़की ने कहा कि उसका पिता उसके साथ दुष्कर्म करता था।
जेवरगी पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS