गौरी लंकेश (फाइल फोटो)
पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के मामाले में आरोपी केटी नवीन कुमार को 5 दिनों के लिए SIT (स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम) की कस्टडी में भेजा गया है।
बेंगलुरू मजिस्ट्रेट कोर्ट ने शुक्रवार को यह आदेश सुनाया है।
बता दें कि SIT काफी लंबे समय से गौरी लंकेश की हत्या के मामाले में पूछताछ के लिए नवीन कुमार के रिमांड की मांग कर रही थी।
इससे पहले 18 फरवरी को कर्नाटक पुलिस के सेंट्रल क्राइम ब्रांच के ऑर्गेनाइज्ड क्राइम विंग टीम ने केटी नवीन कुमार को बेंगलुरु के मैजेस्टिक बस स्टैंड से कुछ ज़िंदा कारतूस और 0.32 बोर के पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया था।
KT Naveen Kumar, an accused in #GauriLankesh murder case, granted Special Investigation Team (SIT) custody for 5 days by Bengaluru Magistrate Court pic.twitter.com/PZJdOtek6G
— ANI (@ANI) March 9, 2018
पुलिस का कहना है कि मैसूर के पास मण्डया का रहने वाला केटी सुनील कुमार बेंगलुरु अवैध असलहा बेचने की फिराक में आया था।
और पढ़ें: गौरी लंकेश हत्या में संघ का नाम घसीटने से राहुल और येचुरी के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज
लोकप्रिय कन्नड़ साप्ताहिक पत्रिका 'लंकेश पत्रिके' की संपादक गौरी लंकेश (55) की 10 अक्टूबर की रात अज्ञात हमलावरों ने उनके घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी थी।
लंकेश की हत्या के बाद राज्य सरकार ने मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया था, जिसने हत्यारों का पता लगाने के लिए जनता से जानकारी मांगी थी।
इससे पहले कर्नाटक के गृहमंत्री रामालिंगा रेड्डी ने कहा था कि पत्रकार-सामाजिक कार्यकर्ता गौरी लंकेश की हत्या की जांच कर रहे जांच दल को हत्यारों के बारे में कुछ सुराग मिला है और यह पता चल गया है कि इसके पीछे कौन लोग थे। लेकिन इस बारे में और ठोस सबूत जुटाए जा रहे हैं।
Source : News Nation Bureau