/newsnation/media/post_attachments/images/2018/10/06/KOLKATA-14.jpg)
कोलकाता दुर्गा पूजा
दुर्गा पूजा में महज चंद दिन बच गए हैं. कई जगहों पर पंडाल बनकर तैयार हो गया है, वहीं मूर्तियों को भी अंतिम रूप देने का काम चल रहा है. माता की मूर्ति का साज श्रृंगार चल रहा है. दुर्गा पूजा के लिए मशहूर कोलकाता में अलग-अलग थीम पर पंडाल बनकर तैयार हैं.
Kolkata's Sree Bhumi Sporting Club has selected the movie 'Padmaavat' as their theme&constructed Chittorgarh Palace as pandal. An organiser says, "We have chosen this theme because we loved the movie. The idol of Maa Durga has been decorated with pure gold jewellery." #WestBengalpic.twitter.com/y6XPJabylj
— ANI (@ANI) October 5, 2018
श्री भूमि स्पोर्टिंग क्लब ने एक भव्य पंडाल का निर्माण कराया है. पंडाल का थीम है चित्तौड़गढ़ महल. पूजा आयोजक का कहना है, 'हमलोगों कने यह थीम इसलिए चुना की हम पद्मावती फिल्म को बहुत पसंद करते हैं. मां दुर्गा की प्रतिमा इस बार सोने से सजाया गया है.'
पंडाल और मां की प्रतिमा को देखकर एक बार आपकी आंखें उस पर टिक जाएंगे. पंडाल बेहद ही भव्य बना है. वहीं मां की प्रतिमा को शुद्ध सोने के जेवरात से सजाया गया है. उनकी सुंदरता देखते ही बनती है.
और पढ़ें : संतों को मोदी सरकार को अल्टीमेटम, कहा- राम जन्मभूमि पर मंदिर के लिए कानून बनाए
Source : News Nation Bureau