युवा कांग्रेस ने शुक्रवार को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में ममता बनर्जी और कोलकाता के पुलिस आयुक्त के खिलाफ कोलकाता नगर निगम चुनाव के दौरान हिंसा में गुंडों की मदद करने के लिए शिकायत दर्ज कराई है।
बंगाल में 19 दिसंबर को चुनाव हुए थे जिसमें सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने चुनावों में जीत हासिल की थी लेकिन कांग्रेस ने विपक्षी दलों के खिलाफ बड़े पैमाने पर हिंसा करने का आरोप लगाया था। इसमें आरोप लगाया गया था कि तृणमूल कांग्रेस के कई गुंडों ने कांग्रेस पार्टी के कई उम्मीदवारों के साथ मारपीट की।
पश्चिम बंगाल के प्रभारी युवा कांग्रेस सचिव अमरीश रंजन पांडेय के अनुसार, वार्ड 16 से कांग्रेस प्रत्याशी रबी साहा को सार्वजनिक रूप से निर्वस्त्र कर दिया गया। इसी तरह वार्ड 45 में कई पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में पार्टी उम्मीदवारों और नेताओं को बेरहमी से पीटा गया। इसलिए बड़े पैमाने पर मानवाधिकारों का हनन हुआ और पुलिस विभाग और राज्य प्रशासन खड़े होकर वहां शांति से देखता रहा। कुछ जगहों पर तो उन्होंने गुंडों की मदद भी की।
युवा कांग्रेस ने अपनी शिकायत में ममता बनर्जी और कोलकाता के पुलिस आयुक्त के खिलाफ जांच और कार्रवाई की मांग की है। इससे पहले यूथ कांग्रेस ने इस मुद्दे को लेकर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल से भी संपर्क किया था।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS