दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में गिरावट देखी जाने लगी है, लेकिन मौत का आंकड़ों में फिलहाल कोई राहत नहीं है। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोविड केस 13 हजार से अधिक दर्ज किए गए हैं, वहीं 35 मरीजों की मृत्यु भी हुई है।
हालांकि राज्य में अब संक्रमण दर 23.86 फीसदी बनी हुई है। वहीं कोरोना जांच के आंकड़ो की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 44737 आरटीपीसीर व अन्य जांच हुई है। दिल्ली में कोरोना संक्रमण के कुल 13785 मामले सामने आए हैं वहीं 24 मौतें दर्ज होने के बाद अब तक यह आंकड़ा कुल 25, 460 पहुंचा है। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 16580 मरीज ठीक होकर अपने घर वापस गए हैं।
दिल्ली में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 75282 हो गई है। इसके अलावा दिल्ली के विभिन्न कोविड अस्पतालों में कुल 2734 मरीज मौजूदा वक्त में भर्ती हैं। इनमें कुल 371 मरीज दिल्ली के बाहर से हैं और 2253 मरीज दिल्ली राज्य से हैं।
इसके अलावा दिल्ली के डेडिकेटेड कोविड अस्पताल में कोविड मरीजों के लिए कुल 15605 बेड्स हैं, इनमें 17. 52 फीसदी बेड्स पर मरीज हैं। वहीं 855 मरीज मौजूदा वक्त में आईसीयू में भर्ती हैं।
साथ ही 908 कोविड मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं और 147 संक्रमित मरीज वेंटिलेटर पर अपना इलाज करा रहे हैं। दिल्ली में निर्धारित कोविड केयर सेंटर्स में 358 बेड्स पर मरीज भर्ती हैं और हेल्थ सेंटर्स में 14 मरीज भर्ती हैं।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS