कोलकाता: केंद्रीय जांच एजेंसियों के प्रमुखों को बदलने को लेकर TMC का प्रदर्शन, पुलिस ने नेताओं को हिरासत में लिया

कोलकाता: केंद्रीय जांच एजेंसियों के प्रमुखों को बदलने को लेकर तृणमूल कांग्रेस के नेता चुनाव आयोग के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. टीएमसी केंद्र पर जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगा रही है.

कोलकाता: केंद्रीय जांच एजेंसियों के प्रमुखों को बदलने को लेकर तृणमूल कांग्रेस के नेता चुनाव आयोग के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. टीएमसी केंद्र पर जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगा रही है.

author-image
Prashant Jha
एडिट
New Update
tmc

टीएमसी नेताओं का हंगामा( Photo Credit : सोशल मीडिया)

लोकसभा चुनाव से पहले सत्तापक्ष और विपक्ष आमने सामने है. पश्चिम बंगाल में केंद्रीय जांच एजेंसियों के प्रमुखों को बदलने को लेकर सत्तारूढ़ पार्टी टीएमसी प्रदर्शन कर रही है. कोलकाता में टीएमसी के नेता चुनाव आयोग दफ्तर के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. टीएमसी के सांसद चुनाव आयोग के बाहर 24 घंटे के धरने पर बैठ गए. प्रदर्शन कर रहे नेताओं को पुलिस हटाने पहुंची, लेकिन नेता और पुलिस के बीच झड़प हो गई. इसके बाद पुलिस ने कुछ नेताओं को हिरासत में लिया. टीएमसी के राज्यसभा सांसद डेरक ओब्राम को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.

Advertisment

दरअसल, टीएमसी केंद्र पर जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगा रही है और उनके प्रमुखों को बदलने की मांग कर रही है. इसी कड़ी में टीएमसी का एक प्रतिनिधिमंडल आज चुनाव आयोग से मिला था. प्रतिनिधिमंडल ने सीबीआई, आईटी, एनआईए और ईडी के प्रमुखों को बदलने की मांग की थी. मुलाकात के बाद टीएमसी सांसद चुनाव आयोग के दफ्तर के बाहर धरने पर बैठ गए. 

सात चरणों में होगा मतदान
बता दें कि 2024 का लोकसभा चुनाव सात चरणों में होगा. पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल को होगा. वहीं, दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल, तीसरा 7 मई, चौथा चरण 13 मई, पांचवां फेज 20 मई, छठवां फेज 25 मई और सातवें चरण का मतदान 1 जून को होगा. देशभर में चुनाव की प्रक्रिया 43 दिन तक चलेगी. वहीं, 4 जून को चुनाव नतीजे आएंगे. इससे साफ हो जाएगा कि देश में किस पार्टी की सरकार बन रही है.

Source : News Nation Bureau

ed cbi TMC leaders news TMC Leaders TMC leaders arrest TMC leaders detain
      
Advertisment