Advertisment

तेजस्वी यादव ने कहा, मोदी सरकार को उखाड़ फेंकना है तो 'करेके बा, लड़ेके बा, जितेके बा'

तेजस्वी यादव ने कहा कि हम डरने वाले नहीं हैं. हमारे पिता (लालू प्रसाद यादव) को साजिश के तहत जेल भेजने का काम किया गया लेकिन हमलोगों ने झुकने का काम नहीं किया.

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
तेजस्वी यादव ने कहा, मोदी सरकार को उखाड़ फेंकना है तो 'करेके बा, लड़ेके बा, जितेके बा'

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (फोटो : @AITCofficial)

Advertisment

केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ शनिवार को कोलकाता में विपक्ष की यूनाइटेड इंडिया रैली में पहुंचे बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि रैली में पहुंची इस भीड़ को देखकर मोदी जी का नींद उड़ जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर आप उनसे (बीजेपी) समझौता कर लो, उनसे हाथ मिला लो तो आप राजा हरिश्चंद्र में गिने जाओगे, लेकिन उनको वादों को गिनाओगे, उनसे आप लड़ने का काम करोगे, देश को जोड़ने का काम करोगे, सांप्रदायिक शक्तियों के आगे यदि घुटना नहीं टेकोगे तो ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) और सीबीआई (केंद्रीय जांच ब्यूरो) जो उनके अलायंस पार्टनर हैं, उनके सहयोग से आपको दबाने का कोशिश करेगा.

उन्होंने एक बार फिर कहा कि मोदी जी झूठ बोलने की फैक्ट्री हैं, मैन्युफैक्चरर भी हैं, होलसेलर भी हैं और डिस्ट्रीब्युटर भी हैं. उन्होंने कहा, 'आप विज्ञापन देखते होंगे कि एक सामान लेने पर कुछ छूट मिलता है मोदी जी एक झूठ बोलते हैं और 10 झूठ मुफ्त में दे देते हैं. इसलिए ऐसे लोगों से हमें सजग रहने की जरूरत है. मोदी जी की राजनीति दिखावटी, बनावटी, मिलावटी और सजावटी है। इनसे बच के रहने की जरूरत है.'

उन्होंने कहा कि हम डरने वाले नहीं हैं. हमारे पिता (लालू प्रसाद यादव) को साजिश के तहत जेल भेजने का काम किया गया लेकिन हमलोगों ने झुकने का काम नहीं किया क्योंकि हमलोगों को देश बचाने का काम करना है और देश को जोड़ने का काम करना है.

उन्होंने कहा, 'मैं ममता बनर्जी जी का धन्यवाद देता हूं कि जिस तरह से आपने ये कमान थामने का काम किया है, आपने भी मुंहतोड़ जवाब देने का काम किया है. इसके लिए हम अपने और अपने पिता की तरफ से दिल से धन्यवाद देते हैं.'

तेजस्वी ने कहा, 'आपलोग बंगाल में कहते हैं कि 'लड़बो करबो जीतबो रे', बिहारी में अगर कहें तो 'लड़ेके बा, करेके बा, जितेके बा' इसलिए सब लोगों को एकजुट होने की जरूरत है.

उन्होंने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा, 'चौकीदार जी भले ही चौकीदारी कैसे भी करें लेकिन एक बात समझ लें कि आप भले ही चौकीदार हैं लेकिन देश की जनता थानेदार है. चौकीदारी में आपने जो गलती की है तो थानेदार आपको सजा देने का काम करेगा. आपको बख्शने का काम नहीं करेगा.'

और पढ़ें : मोदी सरकार की एक्सपायरी डेट खत्म, बंगाल में 'रथ यात्रा' के नाम पर दंगा-फसाद नहीं होने देंगे: ममता बनर्जी

उन्होंने कहा कि, 'यहां अलग-अलग दलों के लोग हैं, विभिन्न-विभिन्न विचार के लोग हैं. बीजेपी के लोग बोलते हैं कि ये लोग अलग विचार वाले हैं. अलग अलग राह पर चलते हैं, कैसे एक मंच पर आ गए, उनको बता दूं कि अनेकता में ही एकता है. और यही हमारे देश की खूबसूरती है.'

उन्होंने कहा, 'यहां अलग-अलग राज्य हैं, अलग-अलग भाषाएं हैं, दिखने में अलग-अलग हैं, बोलने में अलग-अलग हैं लेकिन फिर भी हम एक हैं, पूरा देश एक है. और यही हम उन्हें जवाब देना चाहते हैं कि हमारी अनेकता में ही एकता है.

और पढ़ें : ममता के मंच पर केजरीवाल ने पीएम मोदी को बताया हिटलर, कहा- इनकी सत्ता आई तो होंगे देश के टुकड़े

उन्होंने कहा, 'आरएसएस और मोदीजी ने देश को टुकड़े-टुकड़े का काम किया है, आप समझो कि देश फट चुका है और देश को अभी तलवार की जरूरत नहीं, सूई की जरूरत है. कपड़ा फट जाएगा तो तलवार काम नहीं आएगा. आज जितने लोग मंच पर बैठे हैं वे सूई का काम कर रहे हैं. अलग-अलग रंग का धागा लगाएंगे और देश को जोड़ने का काम करेंगे.'

Source : News Nation Bureau

तेजस्वी यादव Tejashwi yadav BJP Narendra Modi RJD Bihar यूनाईटेड इंडिया रैली कोलकाता Mamata Banerjee kolkata united india rally
Advertisment
Advertisment
Advertisment