सैफीना, शमी के बाद अब कोलकाता के आरजे अली कट्टरपंथियों के निशाने पर

अब कोलकाता के रेडियो जॉकी मीर अफसर अली को क्रिसमस सेलिब्रेशन में शामिल होने पर कट्टपंथियों ने निशाना बनाया है।

अब कोलकाता के रेडियो जॉकी मीर अफसर अली को क्रिसमस सेलिब्रेशन में शामिल होने पर कट्टपंथियों ने निशाना बनाया है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
सैफीना, शमी के बाद अब कोलकाता के आरजे अली कट्टरपंथियों के निशाने पर

आरजे मीर अफसर अली

अब कोलकाता के रेडियो जॉकी (आरजे) मीर अफसर अली को क्रिसमस सेलिब्रेशन में शामिल होने पर कट्टपंथियों ने निशाना बनाया है। मीर ने 25 दिसंबर को सेलिब्रेशन के फोटो अपने फेसबुक पर पोस्ट किये थे। जिसके बाद उनके फॉलोअर्स ने भद्दे कमेंट करना शुरू कर दिया।

Advertisment

लोगों का कहना है कि मुस्लिम होने के बावजूद कैसे दूसरे धर्म के सेलिब्रेशन में शामिल हो सकते हो। कई लोगों ने मीर को गालियां भी दी। आरजे मीर अफजल ने ऐसे लोगों को करारा जवाब दिया है।

मीर ने अपने आलोचकों से कहा, 'मैने अपने जीवन के 15 साल एक क्रिश्चियन स्कूल में पढ़ाई करते हुए बिताए हैं, मैं मस्जिद भी जाता हूं और मैंने 3 साल तक कुरान की पढ़ाई की है। इसके अलावा मेरी शादी एक हिंदू ब्राह्मण लड़की से हुई है। इसलिए भगवान ऐसे लोगों को सदबुद्धि दें।'

और पढ़ें: पत्नी की ड्रेस पर भद्दे कॉमेंट्स करने वालों को शमी ने दिया करारा जवाब

और पढ़ें: 'तैमूर' का मजाक उड़ाने वालों को नाना ऋषि कपूर ने दिया करारा जवाब

Source : News Nation Bureau

hindi news kareena kapoor khan Mohammad Shami Facebook Christmas Mir Afsar Ali
      
Advertisment