/newsnation/media/post_attachments/images/2018/05/05/15-kolkata.jpg)
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकता में चलती मेट्रो ट्रेन में गले मिलने को लेकर हुए विवाद के बाद प्रदर्शन के लिए एकजुट हुई लड़कियों के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है।
प्रदर्शन के दौरान तीन महिलाओं से छेड़छाड़ और उनके साथ गाली-गलौज का मामला सामने आया है। लड़कियों ने बताया कि वह शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे।
पीड़ित ने कहा, 'हमारा प्रदर्शन शांतिपूर्ण था, अचानक एक व्यक्ति हमारे बीच आ घुसा और हमलोगों को गाली-गलौज करने लगा। जब मैं उससे बात करना चाह तो उसने मुझे धक्का दे दिया।'
Kolkata: 3 women allegedly abused & molested by unknown person during a protest against a couple being beaten up in a metro. Victim says, 'Our protest was peaceful when a man came in & began abusing us. When I tried to talk to him he pushed me.' #WestBengalpic.twitter.com/tfbNjnu9pW
— ANI (@ANI) May 5, 2018
बता दें कि मंगलवार (एक मई) को एक कपल मेट्रो में एक-दूसरे को गले लगा रहे थे, जिसे देखकर वहां मौजूद लोगों को गुस्सा आ गया। जानकारी के मुताबिक, युवा कपल के गले लगने पर पहले एक पैसेंजर ने विरोध किया था।
इसे भी पढ़ेंः मेट्रो में गले लगने पर भीड़ ने की कपल की पिटाई
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया था कि दमदम स्टेशन पर कुछ लोगों ने लड़के को मेट्रो से नीचे खींच लिया था और उस पर लात-घूंसे बरसाए थे। लड़की ने बीच-बचाव किया, इस कारण वह भी चोटिल हुई थी।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau