कोलकाता में धोती पहने शख्स को मॉल में नहीं मिली एंट्री

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में एक शख्स को धोती पहने होने की वजह से मॉल में जाने से रोक दिया गया।

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में एक शख्स को धोती पहने होने की वजह से मॉल में जाने से रोक दिया गया।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
कोलकाता में धोती पहने शख्स को मॉल में नहीं मिली एंट्री

कोलकाता में धोती पहने शख्स को मॉल में नहीं मिली एंट्री

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में एक शख्स को धोती पहने होने की वजह से मॉल में जाने से रोक दिया गया।

Advertisment

कोलकाता के क्विस्ट मॉल में जब एक धोनी और कुर्ते में एक शख्स प्रवेश कर रहा था तो सुरक्षाकर्मियों ने उसे मॉल में घुसने से रोक दिया। इसको लेकर बंगाली अभिनेत्री देबलीना सेन ने कहा, मेरा दोस्त धोती-कुर्ता पहने मॉल में एंट्री कर रहा था लेकिन उन्हें गार्ड ने रोक दिया।

गार्ड ने कहा कि यहां धोती और लुंगी पहने लोगों के प्रवेश पर पाबंदी है। हालांकि देबलीना ने कहा जब उस शख्स ने इंग्लिश में उससे कारण पूछा तो फिर उसे अंदर जाने दिया। देबलीना ने इस फैसले को सामाजिक अधिकारों के खिलाफ बताया।

ये भी पढ़ें: खत्म हुआ जेडीयू का अल्टीमेटम, बर्खास्त होंगे तेजस्वी या बना रहेगा महागठबंधन

ये भी पढें: मुंबई, चेन्नई समेत भारत के 20 शहरों में 13 करोड़ लोगों के बेघर होने का ख़तरा

HIGHLIGHTS

  • कोलकाता में धोती पहने शख्स को मॉल में नहीं मिली एंट्री
  • अभिनेत्री देबलीना ने कहा सामाजिक अधिकारों के खिलाफ धोती की वजह से रोकना

Source : News Nation Bureau

man denied entry in mall quest mall kolkata wearing dhoti kurta
Advertisment