कोलकाता में धोती पहने शख्स को मॉल में नहीं मिली एंट्री
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में एक शख्स को धोती पहने होने की वजह से मॉल में जाने से रोक दिया गया।
कोलकाता के क्विस्ट मॉल में जब एक धोनी और कुर्ते में एक शख्स प्रवेश कर रहा था तो सुरक्षाकर्मियों ने उसे मॉल में घुसने से रोक दिया। इसको लेकर बंगाली अभिनेत्री देबलीना सेन ने कहा, मेरा दोस्त धोती-कुर्ता पहने मॉल में एंट्री कर रहा था लेकिन उन्हें गार्ड ने रोक दिया।
They cited security reasons for the same. This is a clear case of social profiling. They only let him in when he argued in English: Friend pic.twitter.com/R1g0fgkoKn
— ANI (@ANI_news) 15 July 2017
गार्ड ने कहा कि यहां धोती और लुंगी पहने लोगों के प्रवेश पर पाबंदी है। हालांकि देबलीना ने कहा जब उस शख्स ने इंग्लिश में उससे कारण पूछा तो फिर उसे अंदर जाने दिया। देबलीना ने इस फैसले को सामाजिक अधिकारों के खिलाफ बताया।
ये भी पढ़ें: खत्म हुआ जेडीयू का अल्टीमेटम, बर्खास्त होंगे तेजस्वी या बना रहेगा महागठबंधन
ये भी पढें: मुंबई, चेन्नई समेत भारत के 20 शहरों में 13 करोड़ लोगों के बेघर होने का ख़तरा
HIGHLIGHTS
- कोलकाता में धोती पहने शख्स को मॉल में नहीं मिली एंट्री
- अभिनेत्री देबलीना ने कहा सामाजिक अधिकारों के खिलाफ धोती की वजह से रोकना
Source : News Nation Bureau