logo-image

बिहार : पूर्व मध्य रेल के 83 प्रतिशत रेलकर्मियों का टीकाकरण, दानापुर मंडल के शत-प्रतिशत रेलकर्मियों ने ली वैक्सीन

बिहार : पूर्व मध्य रेल के 83 प्रतिशत रेलकर्मियों का टीकाकरण, दानापुर मंडल के शत-प्रतिशत रेलकर्मियों ने ली वैक्सीन

Updated on: 14 Jul 2021, 10:50 PM

हाजीपुर:

पूर्व मध्य रेल द्वारा मुख्यालय एवं पांच मंडलों में कार्यरत रेलकर्मियों को कोविड-19 से बचाव के लिए एक अभियान के रूप में कोविड टीकाकरण चलाया जा रहा है। अब तक पूर्व मध्य रेल के 83 प्रतिशत रेलकर्मियों का टीकाकरण किया जा चुका है। दानापुर मंडल में शत-प्रतिशत रेलकर्मियों को कोरोना की वैक्सीन दी जा चुकी है ।

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बुधवार को बताया कि 13 जुलाई तक पूर्व मध्य रेल के कुल 81,706 कर्मचारियों में से 67,094 कर्मचारियों को विभिन्न रेलवे अस्पतालों में वैक्सीन दी गई। इनमें मुख्यालय में कार्यरत 2,306 अधिकारियों, कर्मचारियों में से 1,642 रेलकर्मियों का कोविड टीकाकरण किया गया।

उन्होंने कहा कि मंडलों में भी टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। दानापुर मंडल में शत-प्रतिशत रेलकर्मियों का टीकाकरण कर लिया गया है।

कुमार के मुताबिक, समस्तीपुर मंडल में 10,425 रेलकर्मियों में से 7,051, सोनपुर मंडल में 12,997 रेलकर्मियों में से 11,648, पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल में 14,780 रेलकर्मियों में से 10,149 तथा धनबाद मंडल में कार्यरत 22,315 रेलकर्मियों में से 19,117 रेलकर्मी को कोरोना की वैक्सीन दी जा चुकी है।

इसके अलावा हरनौत रेल कारखाना, निर्माण संगठन, प्लांट डिपो, पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल और समस्तीपुर वर्कशप के कुल 3,752 रेलकर्मियों में से 2,843 रेलकर्मियों का भी टीकाकरण किया जा चुका है।

उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन की प्रक्रिया लगातार जारी है तथा शीघ्र ही शत-प्रतिशत रेल कर्मियों को वैक्सीन उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे रेलकर्मी बिना किसी भय के अपनी जिम्मेदारियों का सफलतापूर्वक निर्वहन कर सकें।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.