Rahul Gandhi White Tshirt: लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस ने इस बार उम्दा प्रदर्शन किया है. चुनाव में मिली बढ़त से कांग्रेस नेता भी गदगद हैं. हालांकि चुनाव में बेहतर प्रदर्शन का सेहरा राहुल गांधी के सिर सजा है. कांग्रेस की सफलता को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का परिणाम बताया जा रहा है. आपको बता दें कि चुनाव से पहले राहुल गांधी ने देशभर में भारत जोड़ो यात्रा निकाली थी. इस यात्रा से राहुल गांधी की सफेद रंग की टी-शर्ट काफी चर्चाओं में रही है. क्योंकि राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा और भारत जोड़ो न्याय यात्रा में पूरा समय सफेद टी-शर्ट ही पहने नजर आए थे. यहां तक कि भरी सर्दी में भी कांग्रेस नेता टी-शर्ट में ही दिखे थे. ऐसे में लोगों को यह सवाल काफी परेशान कर रहा था कि आखिर राहुल गांधी हमेशा सफेद टी-शर्ट ही क्यों पहनते हैं.
यह खबर भी पढ़ें- UPSC: मां हुई बेहोश तो पिता फूट-फूट कर रोने लगे, बेटी को स्कूल में नहीं मिली एंट्री...Viral Video
यही नहीं कई लोगों ने राहुल गांधी से यह सवाल पूछ भी लिया कि आखिर वह सफेद टी-शर्ट ही क्यों पहनते हैं. हालांकि राहुल गांधी ने इसका जवाब भी दिया. अब जब कल यानी बुधवार को राहुल गांधी का जन्मदिन था तो लोगों ने सोशल मीडिया पर उनको खूब बधाई दी. कांग्रेस नेता भी शुभकामना देने वाले सभी यूजर्स को धन्यवाद दिया. इस दौरान राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो भी शेयर किया. इस वीडियो में कांग्रेस नेता ने बताया कि वह हमेशा सफेद टी-शर्ट ही क्यों पहनते हैं. राहुल गांधी ने एक्स पर अपनी पोस्ट में लिखा कि मुझसे अक्सर पूछा जाता है कि मैं हमेशा सफेद रंग की टी-शर्ट ही क्यों पहनता हूं. उन्होंने बताया कि सफेद टी-शर्ट मेरे लिए पारदर्शिता, द्रढ़ता और सरलता का प्रतीक है.
यह खबर भी पढ़ें- UPSC: मां हुई बेहोश तो पिता फूट-फूट कर रोने लगे, बेटी को स्कूल में नहीं मिली एंट्री...Viral Video
राहुल गांधी ने कहा कि मुझसे अक्सर पूछा जाता है कि मैं हमेशा 'सफेद T-shirt' क्यों पहनता हूं - यह T-shirt मेरे लिए पारदर्शिता, दृढ़ता और सरलता का प्रतीक है. आपके जीवन में ये मूल्य कहां और कितनी उपयोगी हैं ये #WhiteTshirtArmy इस्तेमाल कर मुझे एक वीडियो में बताएं. और, मैं आपको एक सफेद T-shirt गिफ्ट करूंगा. सभी को ढेर सारा प्यार.
Source : News Nation Bureau