किस्सा करुणानिधि के काले चश्मे का, जब पूरे देश में 40 दिनों तक खोजा गया फ्रेम

तमिलनाडु की राजनीति में 60 सालों तक जनता के दिलों पर राज करने वाले मुथुवेल करुणानिधि उर्फ कलाईनर ने मंगलवार को दुनिया से अलविदा कह गए।

तमिलनाडु की राजनीति में 60 सालों तक जनता के दिलों पर राज करने वाले मुथुवेल करुणानिधि उर्फ कलाईनर ने मंगलवार को दुनिया से अलविदा कह गए।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
किस्सा करुणानिधि के काले चश्मे का, जब पूरे देश में 40 दिनों तक खोजा गया फ्रेम

किस्सा करुणानिधि के काले चश्मे का

तमिलनाडु की राजनीति में 60 सालों तक जनता के दिलों पर राज करने वाले मुथुवेल करुणानिधि उर्फ कलाईनर ने मंगलवार को दुनिया से अलविदा कह गए। इस दौरान वो अपने पीछे कई ऐसे किस्से छोड़ गए जिसने लोगों को अचंभे से भर दिया। ऐसा ही एक किस्सा उनके चश्मे को लेकर भी है। कलाईनार ने 46 सालों तक एक काला चश्मा पहनकर चला करते थे। जिसे उन्होंने 2017 में अलविदा कहा था और उसकी जगह जर्मनी के एक इंपोर्टेड चश्मे को जगह दी।

Advertisment

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार करुणानिधि का पुराना चश्मा भारी और असुविधाजनक था। इसके बावजूद उन्हें अपना ये चश्मा बहुत पसंद था और वो इसे बदलना नहीं चाहते थे। डॉक्टरों की सलाह के बाद ही उन्होंने चश्मा बदलने के लिए अपनी सहमति दी।

साल 2017 में करुणानिधि ने जब चश्मा बदलने का फैसला लिया था तब चेन्नई के मशहूर विजय ऑप्टिकल्स ने नए फ्रेम के लिए सारे देश में खोज शुरू की थी। 40 दिन की खोज के बाद जर्मनी से नया चश्मा मंगाया गया। इस नए चश्मे का फ्रेम हल्का था और इसने ही करुणानिधि के 46 साल पुराने चश्मे की जगह ली।

और पढ़ें: करुणानिधि के ऐसे 10 बड़े काम जिसने तमिलनाडु के लोगों की बदल दी जिंदगी 

एक लेखक, कवि, राजनेता और फिर दक्षिण भारतीय सियासत की सबसे मजबूत शख्सियत बनने वाले करुणानिधि ने 94 साल की उम्र में अपने इस चश्मे को अलविदा कहते हुए जर्मनी से इंपोर्टेड नए चश्मे को इसकी जगह दे दी।

हालांकि नया फ्रेम पुराने चश्मे के साथ करुणानिधि की सियासी जिंदगी का ज्यादा सफर नहीं काट सका।

2006 में जब उन्होंने पांचवी बार तमिलनाडु के सीएम के तौर पर कार्यभार संभाला था तब यह बात साफ हो गई थी कि 'कलाईनार' को राजनीति से अलग नहीं किया जा सकता।

और पढ़ें: करुणानिधि का निधन, दक्षिण भारत की राजनीति के सुपरस्टार के जीवन से जुड़ी 5 बातें

तमिलनाडु के पांच बार मुख्यमंत्री रहने वाले करुणानिधि का काला चश्मा और पीली शाल उनकी पहचान बन गया था

Source : News Nation Bureau

m karunanidhi Karunanidhi DEATH Kauvery hospital kalaignar no more
      
Advertisment