Twitter-केंद्र विवाद के बीच जानिए क्या है डिजिटल मिलेनियम कॉपीराइट एक्ट

ट्विटर ने इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद के खाते को करीब करीब एक घंटे तक के लिए ब्लॉक कर दिया. ट्विटर ने कॉपीराइट का मामला बताते हुए केंद्रीय मंत्री के ट्विटर अकाउंट के खाते को ब्लॉक किया है.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
Twitter

क्या है डिजिटल मिलेनियम कॉपीराइट एक्ट?( Photo Credit : @Wikipedia)

ट्विटर ने इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद के खाते को करीब करीब एक घंटे तक के लिए ब्लॉक कर दिया. ट्विटर ने कॉपीराइट का मामला बताते हुए केंद्रीय मंत्री के ट्विटर अकाउंट के खाते को ब्लॉक किया है. मालूम हो कि पिछले कई दिनों से नये आईटी कानून को लेकर ट्विटर और केंद्र के बीच विवाद चल रहा है.रविशंकर प्रसाद ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है. इसमें ट्विटर ने कहा है कि आपके खाते को लॉक कर दिया गया है. क्योंकि, ट्विटर को आपके अकाउंट पर पोस्ट की गयी सामग्री के लिए एक अनुपालन डिजिटल मिलेनियम कॉपीराइट एक्ट (डीएमसीए) नोटिस प्राप्त हुआ है.

Advertisment
  • डिजिटल मिलेनियम कॉपीराइट एक्ट अक्टूबर 1998 में पारित युनाइटेड स्टेट्स का कॉपीराइट कानून है, जिसे संक्षेप में DMCA के कहा जाता है
  • इस क़ानून में 1996  के वर्ल्ड इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी आर्गेनाइजेशन  की दो संधियों को शामिल किया गया है
  • Twitter डिजिटल मिलेनियम कॉपीराइट एक्ट ("डीएमसीए") के तहत सबमिट की गई कॉपीराइट संबंधी शिकायतों का जवाब देता है. कॉपीराइट उललंघन के मामले में ट्विटर डीएमसीए की धारा 512 के तहत कार्रवाई करता है
  • डीएमसीए की धारा 512 के तहत कॉपीराइट उल्लंघन की शिकायत के बाद ट्विटर कार्रवाई कर सकता है
  • डीएमसीए की धारा 512 के तहत कॉपीराइट इमेज का प्रोफ़ाइल या हेडर फोटो इस्तेमाल - डीएमसीए का उल्लंघन माना जाएगा
  • डीएमसीए की धारा 512 के तहत ट्विटर मिडिया होस्टिंग सेवा के ज़रिये अपलोड किया गया कॉपीराइट वीडियो या इमेज का गलत इस्तेमाल डीएमसीए का उल्लंघन माना जाएगा
  • उल्लंघनकारी सामग्री के लिंक वाले ट्वीट्स भी डीएमसीए का उल्लंघन माने जाएंगे

नया आईटी नियम 2021 लागू - फिर भी नहीं मान रहा ट्विटर

25 फरवरी को भारत सरकार ने IT rules 2021 अधिसूचित किया,नए नियम 26 मई से लागू हो गए हैं, जिसके बाद सरकार नियम ना मानने पर इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर कानूनी कार्रवाई कर सकती है।

ट्विटर ने आईटी नियम 2021  का उल्लंघन किया है

आईटी नियम 2021  में कहा गया है की कार्रवाई से पहले ट्विटर को उस व्यक्ति को सूचित करना होगा जिसके खिलाफ कार्रवाई की जाने वाली है.

HIGHLIGHTS

  • डीएमसीए की धारा 512 के तहत कॉपीराइट उल्लंघन की शिकायत के बाद ट्विटर कार्रवाई कर सकता है
  • डीएमसीए की धारा 512 के तहत कॉपीराइट इमेज का प्रोफ़ाइल या हेडर फोटो इस्तेमाल
  • उल्लंघनकारी सामग्री के लिंक वाले ट्वीट्स भी डीएमसीए का उल्लंघन माने जाएंगे

 

Twitter-Centre controversy Digital Millennium Copyright Act
      
Advertisment