नीतीश कुमार के इस्तीफे से लेकर क्रिकेट के मैदान तक जानें सभी 10 बड़ी ख़बरें

नीतीश कुमार ने महागठबंधन से इस्तीफे के बाद गुरुवार को फिर से बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। नीतीश छठी बार बिहार के मुख्यमंत्री बने हैं। बिहार के राजभवन स्थित राजेंद्र मंडप में आयोजित एक सादे समारोह में 10 बजे राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी ने नीतीश कुमार को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
नीतीश कुमार के इस्तीफे से लेकर क्रिकेट के मैदान तक जानें सभी 10 बड़ी ख़बरें

नीतीश कुमार, जेडीयू अध्यक्ष (फाइल फोटो)

नीतीश कुमार ने महागठबंधन से इस्तीफे के बाद गुरुवार को फिर से बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। नीतीश छठी बार बिहार के मुख्यमंत्री बने हैं। बिहार के राजभवन स्थित राजेंद्र मंडप में आयोजित एक सादे समारोह में 10 बजे राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी ने नीतीश कुमार को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

Advertisment

इस समारोह में बीजेपी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के कई नेता शामिल हुए। बुधवार की शाम नीतीश के इस्तीफा के बाद 20 महीने से चल रही महागठबंधन की सरकार गिर गई थी। इसके बाद बुधवार की देर रात नीतीश कुमार को जेडीयू और बीजेपी संयुक्त विधायक दल का नेता चुन लिया गया। 

 

Source : News Nation Bureau

Top Ten
      
Advertisment