logo-image

BHU हिंसा पर मोदी सरकार पर कांग्रेस का तंज, BJP का बचाव और मनोरंजन से खेल जगत की 10 बड़ी ख़बरें

देश दुनिया की 10 बड़ी ख़बरें। राहुल गांधी का पीएम मोदी पर कड़ा वार, कांग्रेस ने उठाए बीएचयू हिंसा पर सवाल, बचाव में मोदी सरकार और क्या है मनोरंजन खेल जगत की बड़ी ख़बरें।

Updated on: 25 Sep 2017, 03:01 PM

नई दिल्ली:

बीएचयू हिंसा पर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी पर सवाल उठाए हैं। यूनिवर्सिटी की एक छात्रा के साथ कथित छेड़छाड़ के बाद छात्राओं के प्रदर्शन पर पुलिस की बर्बरतापूर्ण कार्रवाई को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार की निंदा की है।

कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा कि पीएम मोदी लगभग सभी मुद्दों पर काफी मुखर रहते हैं लेकिन अपने ही निर्वाचन क्षेत्र वाराणासी में छात्राओं के खिलाफ हुई हिंसा पर वे चुप्पी साधे हुए हैं, जो कि सवाल खड़े करता है।

पुलिस ने शनिवार रात को छात्रावास के बाहर प्रदर्शन कर रही छात्राओं पर लाठीचार्ज किया था, जिसमें कई छात्राएं घायल हो गई थीं।

गुजरात दौरे पर राहुल गांधी का पीएम मोदी पर निशाना, अर्थव्यवस्था और रोजगार पर सरकार को घेरा
गुजरात दौरे पर राहुल गांधी का पीएम मोदी पर निशाना, अर्थव्यवस्था और रोजगार पर सरकार को घेरा

अमेरिकी दौरे के बाद भारत लौटे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज से अपने तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं। गुजरात के सौराष्ट्र के दौरे पर रोड शो में कांग्रेस उपाध्यक्ष ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने केंद्र की आर्थिक नीतियों की आलोचना करते हुए कहा की मोदी सरकार की नीतियों ने अर्थव्यवस्था पर जमकर प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार रोजगार प्रदान करने में नाकाम रही है।

अमित शाह का राहलु पर पलटवार, कहा- वंशवाद कांग्रेस की संस्कृति
अमित शाह का राहलु पर पलटवार, कहा- वंशवाद कांग्रेस की संस्कृति

भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक जारी है। इस बीच बैठक में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी विपक्षी दलों को आड़े हाथों लिया। जहां एक ओर वो बीएचयू में छात्र-छात्राओं पर हुई पुलिसिया बर्बरता पर योगी सरकार का बचाव करते नजर आए तो वहीं उन्होंने केरल और पश्चिम बंगाल में हुई राजनीतिक हिंसा की निंदा भी की। बैठक के दूसरे दिन शाह के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, लाल कृष्ण आडवानी समेत तमाम वरिष्ठ नेता बैठक में पहुंचे। वंशवाद के पक्ष में दिये गये कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बयान पर अमित शाह ने कहा कि वह भारत की गरिमा को धूमिल कर हैं। वंशवाद कांग्रेस की संस्कृति है।

BHU हिंसा में 1200 अज्ञात छात्रों के खिलाफ केस दर्ज, एक्शन में आई सरकार
BHU हिंसा में 1200 अज्ञात छात्रों के खिलाफ केस दर्ज, एक्शन में आई सरकार

वाराणसी पुलिस ने बीएचयू में हिंसा के बाद 1200 अज्ञात छात्र-छात्राओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस घटना के बाद अब नाकामियों की ठीकरा फोड़ने की कवायद जारी है जिसके तह्त वाराणसी के एसीएम प्रथम हटाए गए हैं। वहीं, लंका धानाध्यक्ष राजीव सिंह को लाइन हाजिर किया गया है। साथ ही जैतपुरा थानाध्यक्ष संजीव मिश्रा को लंका के नये थानाध्यक्ष तैनात किया गया है। भेलूपुर क्षेत्राधिकारी निवेश कटियार को भी हटाया गया है उनकी जगह अब नए भेलूपुर सीओ एपी सिंह को बनाया गया है।

समाजवादी पार्टी में सब ठीक! मुलायम सिंह बोले- बेटे को आशीर्वाद लेकिन फैसलों से असहमति
समाजवादी पार्टी में सब ठीक! मुलायम सिंह बोले- बेटे को आशीर्वाद लेकिन फैसलों से असहमति

समाजवादी पार्टी में पिता-पुत्र के बीच की लड़ाई एक बार फिर चर्चा में है। हालांकि मुलायम सिंह यादव ने साफ कर दिया है कि वह फिलहाल नई पार्टी नहीं बनाएंगे। उन्होंने कहा कि हम समाजवादी पार्टी के साथ हैं, न अखिलेश के साथ ना शिवपाल के साथ। इससे पहले खबर थी की समाजवादी पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह यादव बेटे अखिलेश का साथ छोड़ भाई शिवपाल यादव के साथ मिलकर अलग पार्टी बनाने की घोषणा कर सकते हैं। मुलायम ने कहा, 'वह (अखिलेश) मेरा बेटा है, मेरा आशीर्वाद उसके साथ है। लेकिन मैं उसके फैसले से सहमत नहीं हूं।' उन्होंने कहा मैं अभी नई पार्टी नहीं बनाऊंगा।

ममता ने टीएमसी से मुकुल रॉय को किया निलंबित, पार्टी छोड़ने का किया था ऐलान
ममता ने टीएमसी से मुकुल रॉय को किया निलंबित, पार्टी छोड़ने का किया था ऐलान

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तृणमूल कांग्रेस से सांसद मुकुल रॉय के पार्टी छोड़ने का ऐलान के बाद उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया है। ख़ास बात यह है कि मुकुल रॉय को ममता का काफी करीबी और उनका दाहिना हाथ माना जाता था। इस घटनाक्रम से पहले रॉय ने कहा था, 'दुर्गा पूजा के बाद पार्टी की सदस्यता और राज्यसभा सांसद पद से इस्तीफा दूंगा और मैं बताऊंगा की मैंने पार्टी क्यों छोड़ी।' उन्होंने कहा, 'वह आज (सोमवार) टीएमसी वर्किंग कमेटी से इस्तीफा देंगे।'

जर्मनी में एक बार फिर सत्ता की कमान एंजेला मर्केल के हाथ, तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनी AFD: एक्ज़िट पोल
जर्मनी में एक बार फिर सत्ता की कमान एंजेला मर्केल के हाथ, तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनी AFD: एक्ज़िट पोल

एक्ज़िट पोल के मुताबिक जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने लगातार चौथी बार देश के आम चुनाव में जीत हासिल की है। हालांकि इस बार उनकी पार्लियामेंट में एंट्री दक्षिणपंथी पार्टी एएफडी की मदद के बिना नहीं हो पाएगी। एएफडी पार्टी विश्व युद्ध 2 के बाद लगातार मज़बूत और उभरती हुई दिखी है।

दुनिया की सबसे वजनी महिला इमान अहमद का अबू धाबी में निधन, मुंबई भी इलाज करने आई थी
दुनिया की सबसे वजनी महिला इमान अहमद का अबू धाबी में निधन, मुंबई भी इलाज करने आई थी

निया की सबसे वजनी महिला इमान अहमद अब्दुलाती का अबू धाबी के एक अस्पताल में निधन हो गया। वो महिला भारत में भी अपना इलाज कराने आई थी लेकिन उसके परिवार वाले उसके इलाज के लिये मुंबई के अस्पताल से अबूधाबी लेकर गए थे। इमान का वज़न 500 किलो था और मुंबई में इलाज करवाने से पहले वे 25 साल से अपने अलेक्जेंड्रिया के अपने घर से बाहर नहीं निकली थी। मुंबई में इलाज के दौरान वजन में कमी आने की बात हुई थी लेकिन घर वालों ने डॉक्टरों पर आरोप लगाया कि उसके स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं आया है। इसी विवाद के कारण उसके परिवार के लोग उसे इलाज के लिये अबूधाबी लेकर चले गए थे।

पी.वी. सिंधु का नाम पद्म भूषण के लिए भेजा गया
पी.वी. सिंधु का नाम पद्म भूषण के लिए भेजा गया

रियो ओलम्पिक की रजत पदक विजेता भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु का नाम देश की तीसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान-पद्म भूषण के लिए नामित हुआ है। विश्व चैम्पियनशिप में दो कांस्य और एक रजत जीतने वाली सिंधु से पहले भारत के दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी का नाम भी पद्म भूषण के लिए भेजा गया है। हैदराबाद की रहने वाली 22 वर्षीया सिंधु को पिछले साल देश के सबसे बड़े खेल सम्मान - राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। इससे पहले 2015 में उन्हें पद्म श्री से नवाजा गया था।

'पद्मावती': दीपिका के बाद ​शाहिद कपूर का पोस्टर वायरल, राजा रावल रत्न सिंह के किरदार में आए ​नजर
'पद्मावती': दीपिका के बाद ​शाहिद कपूर का पोस्टर वायरल, राजा रावल रत्न सिंह के किरदार में आए ​नजर

डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'पद्मावती' का पहला लुक रिलीज होने के बाद अब फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाली अभिनेता शाहिद कपूर का लुक जारी किया गया है। शाहिद कपूर ने अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट पर भी शेयर किया है। शाहिद कपूर फिल्म में राजा रावल रत्न सिंह की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म में शाहिद कपूर के अपोजिट दीपिका पादुकोण और रनवीर सिंह हैं। रणवीर सिंह फिल्म में अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभा रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही, इस तस्वीर में 'जब वी मेट' के अभिनेता का लुक काफी शानदार लग रहा है। शाहिद कपूर इसमें रानी पद्मावती के पति का किरदार निभा रहे हैं।