12 प्‍वाइंट में जानें निर्भया के दोषियों को फांसी देने से पहले जानें कौन से एहतियाती कदम उठाने होंगे

कोर्ट के डेथ वारंट जारी करने के बाद निर्भया की मां ने कहा, इस फैसले के बाद लोग ऐसे अपराध करने से डरेंगे. इस फैसले के बाद लोगों में न्याय व्यवस्था पर भरोसा बढ़ेगा.

कोर्ट के डेथ वारंट जारी करने के बाद निर्भया की मां ने कहा, इस फैसले के बाद लोग ऐसे अपराध करने से डरेंगे. इस फैसले के बाद लोगों में न्याय व्यवस्था पर भरोसा बढ़ेगा.

author-image
Sunil Mishra
New Update
12 प्‍वाइंट में जानें निर्भया के दोषियों को फांसी देने से पहले जानें कौन से एहतियाती कदम उठाने होंगे

12 प्‍वाइंट : फांसी से पहले जानें क्‍या एहतियाती कदम उठाए जाएंगे( Photo Credit : File Photo)

पटियाला हाउस कोर्ट ने निर्भया गैंगरेप के दोषियों को डेथ वारंट जारी कर दिया है. 22 जनवरी को सुबह 7 बजे दोषियों को फंदे पर लटका दिया जाएगा. डेथ वारंट जारी करने से पहले पटियाला हाउस कोर्ट के न्यायाधीश ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चारों दोषियों से बात की. कोर्ट के डेथ वारंट जारी करने के बाद निर्भया की मां ने कहा, इस फैसले के बाद लोग ऐसे अपराध करने से डरेंगे. इस फैसले के बाद लोगों में न्याय व्यवस्था पर भरोसा बढ़ेगा. सुनवाई के दौरान दोषी मुकेश की मां कोर्ट में ही रो पड़ीं.

Advertisment

यह भी पढ़ें : निर्भया को न्‍याय : तिहाड़ के जेल नंबर 3 में दी जाएगी चारों दोषियों को फांसी

निर्भया गैंगरेप और हत्या के मामले में चारों दोषियों विनय, मुकेश, अक्षय, पवन और मुकेश पहले ही फांसी की सजा दी जा चुकी है, लेकिन डेथ वारंट पर ऐलान होना बाकी था. 2012 में देश की राजधानी दिल्ली में हुए निर्भया कांड से पूरा देश हिल गया था. लोग सड़कों पर उतर आए थे. कोर्ट ने इसे असाधारण अपराध माना था और चारों दोषियों को मौत की सजा सुनाई थी. आइए जानते हैं फांसी देने पहले कौन से एहतियाती कदम उठाए होंगे :

  1. दोषी अब फांसी तक परिजनों से बात नहीं कर सकेंगे
  2. हर दोषी के साथ तीन सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे
  3. चारों दोषियों पर चौबीस घंटे निगरानी होगी
  4. कैदियों की कोठरी की तलाशी हुई, कोठरी में गैरजरूरी सामान हटाए गए
  5. बिछाने और ओढ़ने के लिए सिर्फ कंबल छोड़ा गया
  6. कोठरी में बंद दूसरे कैदी दूसरी जगह शिफ्ट किए गए
  7. दोषियों की रोज़ाना सुबह 8 और शाम 6 बजे मेडिकल जांच
  8. मेडिकल जांच के दौरान मनोचिकित्सक साथ रहेंगे

फांसी से पहले पूछे जाएंगे ये सवाल

  1. दोषियों के पास कितना पैसा और प्रॉपर्टी है ?
  2. पैसा या प्रॉपर्टी दोषी किसे देना चाहते हैं ?
  3. इच्छानुसार जेल में ट्रांसफर का इंतजाम कराया जाएगा
  4. जेल में कमाया पैसा कितना है और किसे देना चाहते हैं? दोषियों की इच्छा के मुताबिक पैसा दे दिया जाएगा.

Source : News Nation Bureau

Delhi Gangrape Death Warrant Nirbhaya
      
Advertisment