कोरोना वायरस से भारत में अब तक करीब 22000 लोग संक्रमित हो गए हैं, जबकि 686 लोगों की जान जा चुकी है. अच्छी खबर यह है कि भारत के 78 जिलों में 14 दिनों से संक्रमण का कोई केस नहीं आया है और दूसरी ओर पूर्वोत्तर का राज्य त्रिपुरा ने खुद को कोरोना मुक्त होने का ऐलान कर दिया है. महाराष्ट्र में अब तक सबसे अधिक 6,400 केस पाए गए हैं तो यूपी में 1500 से अधिक मरीज हो गए हैं. केवल मुंबई में कोरोना वायरस से अब तक 161 लोगों की जान जा चुकी है. जानें कोरोना वायरस के 10 बड़े अपडेट:
यह भी पढ़ें : Tablighi Jamaat Case: जमात सहित 11 बैंक अकाउंटों की जांच कर रहा प्रवर्तन निदेशालय
- देश में कोरोना मरीज़ों की संख्या 22,000 के करीब.
- कोरोना से अब तक 686+ लोगों की मौत.
- महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की संख्या 6,400 से ज्यादा.
- मुंबई में कोरोना से अब तक 161+ लोगों की मौत.
- दिल्ली में 1518+ एक्टिव केस, 32% मरीज़ ठीक.
- दिल्ली के जहांगीरपुरी और शाहदरा में 49 नए मरीज़ मिले.
- यूपी में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1500 के पार.
- इंदौर में कोरोना से अब तक 53+ लोगों की मौत.
- 78 जिलों में 14 दिन से कोरोना का नया केस नहीं.
- त्रिपुरा कोरोना संक्रमण से मुक्त घोषित किया गया.