logo-image

10 प्वाइंट्स में जानें Amphan Cyclone ने कितनी तबाही मचाई

चंद घंटों में ही अम्फान तूफान ने ओडिशा और बंगाल में कयामत की झलक दिखा दी. कोलकाता में तूफान की रफ्तार जब तक थमी, तब तक सबकुछ बदल चूका था. चारों तरफ पानी भरने से गाड़ियां नावों की तरह तैर रही थी.

Updated on: 21 May 2020, 09:32 AM

नई दिल्ली:

चंद घंटों में ही अम्फान तूफान ने ओडिशा और बंगाल में कयामत की झलक दिखा दी. कोलकाता में तूफान की रफ्तार जब तक थमी, तब तक सबकुछ बदल चूका था. चारों तरफ पानी भरने से गाड़ियां नावों की तरह तैर रही थी. पेड़ उखड़े पड़े थे और बड़े-बड़े होर्डिंग, बिजली के पोल गिरे पड़े थे. जब तूफान पूरे शबाब पर था. हावड़ा ब्रिज दिखना ही बंद हो गया था. पश्चिम बंगाल में तूफान से तबाही आकलन नहीं हो पाया है. हालाँकि सीएम ममता बनर्जी का कहना है कि कम से कम 10-12 लोग तूफान की भेंट चढ़ गए होंगे. जानें 10 पॉइंट्स में अम्फान तूफान से मची तबाही :

  1. कोलकाता, हावड़ा, हुगली में तूफान से भारी तबाही
  2. उत्तर और दक्षिण 24 परगना में भारी नुकसान
  3. तूफान से बंगाल में 5500 घरों को नुकसान
  4. तूफान से अब तक 12 लोगों की मौत
  5. कोलकाता में 3 घंटे में 180 मिलीमीटर बारिश दर्ज
  6. कोलकाता और हावड़ा में बारिश से कई इलाके जलमग्न
  7. कोलकाता में सचिवालय की खिड़कियों के शीशे टूटे
  8. पेड़ और बिजली के खंभे गिरने से भारी नुकसान
  9. उत्तरी 24 परगना में 5200 मकान धराशाही
  10. सीएम ममता बनर्जी ने केंद्र से मांगी मदद, 1 लाख करोड़ के नुकसान की आशंका