4 दशक तक मुंबई पर राज करने वाली पुलिस के एक हवलदार की बेटी, अंडरवर्ल्ड डॉन की बहन और माफिया क्वीन के नाम से मशहूर 'हसीना पारकर', आज से फिल्मी पर्दे पर उतरने को तैयार है।
श्रद्धा कपूर की फिल्म 'हसीनाः द क्वीन ऑफ मुंबई' के टीज़र के आने के बाद से ही मुंबई फ़्लैश बैक मोड में जा चुकी है। इस फिल्म में श्रद्धा हसीना की भूमिका निभा रही है। जब से फिल्म का टीजर जारी किया गया है तभी से भारतीयों में हसीना पारिकर को इंटरनेट पर खोजने की होड़ लग गई हैं।
आइए जानते हैं आखिर कौन है हसीना पारिकर और बायोपिक क्यों बन रही है?
- हसीना परीकर कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद अब्राहिम की बहन है जिसने दाऊद के भारत से भाग जाने के बाद उसका पूरा साम्राज्य संभाला था।
- आपा के नाम से मशहूर हसीना ने लगभग 4 दशकों तक मुंबई के नागपाडा से अपना राज चलाया।
- 1991 में अरुण गावली के गिरोह ने हसीना के पति इस्माइल पारकर की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
यह भी पढ़ें: दाऊद के भाई इकबाल कासकर का दावा, पाकिस्तान में रहा है अंडरवर्ल्ड डॉन
- हालांकि दाऊद के आदमियों ने जे जे हॉस्पिटल शूटआउट में इसका बदला ले लिया था जो कि मुंबई के गैंगवार इतिहास में मुंबई पुलिस के लिए बड़ा सरदर्द रहा।
- इस घटना के तुरंत बाद हसीना ने खुद को नागपाडा के गोर्डन हॉल अपार्टमेंट्स में शिफ्ट कर लिया जहाँ से उसने अपराध जगत की कमान अपने हाथों में ले ली।
- हसीना को यह अपार्टमेंट इतना पसंद आया था कि उसने सीधे कब्जा कर इसमें तोड़फोड़ शुरू कर दी और इसकी शिकायत कर पाने की किसी की भी हिम्मत नहीं हुई।
- मुंबई में होने वाले लगभग हर लेन-देन में हसीना का हिस्सा होता था। यहां तक बाहर देशों में किसी मूवी के राइट्स का मिलना न मिलना भी हसीना की मर्ज़ी से तय होता था।
- स्लम पुनर्विकास प्राधिकरण (एसआरए) के बिल्डर हसीना को संपर्क करते थे ताकि उनकी कब्जा की हुई जमीन से झुग्गी निवासियों को हटा कर उसे विकसित करने की अनुमति मिल सके।
और पढ़ें: इकबाल कास्कर मामले में दाऊद और नेताओं के रोल की भी होगी जांच
- हावाला रैकेट: हसीना कथित रूप से हवाला रैकेट्स चलाने के काम में शामिल थी खास तौर से मिड्ल-ईस्ट देशों से भारत में पैसे भेजने और यहां से वापस मिड्ल-ईस्ट भेजने के लिए जानी जाती थी।
- केबल वार्स: मुंबई में केबल ऑपरेटरों भी अपने काम करने के एरिया की सीमा तय करने के लिए आपा की मदद लेते थे।
- हसीना के ज्यादातर पैसों का हिस्सा कन्सट्रकशन और संपत्ति के विवादों में जबरन वसूली से आया हुआ है।
- 2014 तक हसीना के पास 5 हज़ार करोड़ रुपये की संपत्ति थी।
- 6 जुलाई 2014 को 55 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से हसीना की मौत हो गयी थी।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी पीएम बोले, भारत से निपटने के लिए कम दूरी के परमाणु हथियार तैयार
Source : News Nation Bureau