एक नजर में जानें देश के अखबारों ने किस खबर को दी है आज प्रमुखता

ऐसे में हम आपको बताते हैं कि देश के कुछ प्रमुख अखबारों ने अपने मुख्य पेज पर किस खबर को प्रमुखता दी है.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
news

प्रतिकात्मक तस्वीर( Photo Credit : News State)

देश में इन दिनों कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होते नजर आ रही है. जिसको लेकर शहर से लेकर देश के दूर-दराज इलाके में बैठा शख्स भी चिंतित है. ऐसे में हम आपको बताते हैं कि देश के कुछ प्रमुख अखबारों ने अपने मुख्य पेज पर किस खबर को प्रमुखता दी है.

Advertisment

1. हिन्दुस्तान

हिन्दुस्तान न्यूज पेपर ने आज अपने मुख्य पेज पर कोरोना संक्रमण से देश में हुई पहली मौत की खबर को लिया है. 

2. दैनिक जागरण

देश के एक और जाने-माने अखबार दैनिक जागरण ने भी कोरोना वायरस के चलते इतिहास में पहली बार सेंसक्स की सबसे बड़ी गिरावट को प्रमुखता दी है.

3. नवभारत टाइम्स

NBT अखबार ने भी अपने पहले पेज पर कोरोना वायरस की खबर को प्राथमिकता दी है.

4. अमर उजाला

वहीं अमर उजाला ने भी अपने अखबार के पहले पेज पर कोरोना वायरस को जगह दी है.

Source : News State

Amar Ujala news paper headlines Hindustan यात्रा News Dainik Jagran paper Navbharat Times
      
Advertisment