राष्ट्रपति भवन छोड़ने के बाद प्रणब मुखर्जी का नया आशियाना होगा राजाजी मार्ग का बंगला नंबर 10। यह वहीं बंगला है जहां पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम भी राष्ट्रपति भवन छोड़ने के बाद शिफ्ट हुए थे।
उनके बाद इस बंगले में बीजेपी के सांसद महेश शर्मा भी रह चुके हैं। महेश शर्मा से इस बंगले को लेकर अब प्रणब मुखर्जी को दिया जा रहा है। 10 राजाजी मार्ग वाले बंगले की ग्राउंड फ्लोर पर एक बड़ी लाइब्रेरी है।
राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को पढ़ने का शौक है और उन्होंने ऐसे ही बंगले की मांग की थी जिसमें लाइब्रेरी हो। इसीलिए उन्हें यह बंगला दिया जा गया है।
रिटायरमेंट से पहले आज शाम राष्ट्र को संबोधित करेंगे प्रणब मुखर्जी
प्रेसिडेंट पेंशन रूल्स 1962 के मुताबिक कार्यकाल खत्म होने के बाद राष्ट्रपति को पूरे भारत में कहीं भी उनकी मर्जी की जगह पर रहने का इंतजाम किया जाता है। इसके अलावा राष्ट्रपति रह चुके व्यक्ति को आजीवन बिजली और पानी का बिल नहीं चुकाना पड़ता।
राष्ट्रपति कार्यकाल ख़त्म होने के बाद इस बंगले में प्रणब मुखर्जी की बेटी शमिष्ठा मुखर्जी भी उनके साथ यहां रहेंगी और उनकी देखभाल करेंगी।
खेल से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau