इंफोसिस का 'आधार' फिर मज़बूत करेंगे नंदन नीलेकणी, जानिए इनकी शख़्सियत

नंदन नीलेकणी को फिर मिली इंफोसिस की कमान, 2007 के बाद अब दोबारा बने कंपनी के चेयरमैन जल्द संभालेंगे कमान।

नंदन नीलेकणी को फिर मिली इंफोसिस की कमान, 2007 के बाद अब दोबारा बने कंपनी के चेयरमैन जल्द संभालेंगे कमान।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
इंफोसिस का 'आधार' फिर मज़बूत करेंगे नंदन नीलेकणी, जानिए इनकी शख़्सियत

नंदन नीलेकणी (फोटो क्रेडिट- ट्विटर एकाउंट)

इंफोसिस की कमान एक बार फिर कंपनी के सह-संस्थापक नंदन नीलेकणी के हाथों में आने की ख़बर के चलते इंफोसिस का शेयर गुरुवार को 18 फीसदी चढ़कर बंद हुआ। इस फैसले के बाद नंदन नीलेकणी ने शुक्रवार सुबह ट्विट कर कहा, '26 साल पहले इंफोसिस ज्वाइन की थी और अब दोबारा 62 पर, ज़िंदगी पूरा गोल घूमी है।' 

Advertisment

नंदन नीलेकणी का नाम सामने आने के बाद ऐसा क्या हुआ कि शेयर बाज़ार ने इतना बढ़िया रिस्पॉन्स दिया और कौन है नंदन नीलेकणी आइए जानते हैं।

नंदन नीलेकणी के बारे में 7 ख़ास बातें

 

Infosys Aadhaar Nandan Nilekani Vishal Sikka
      
Advertisment