New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/08/25/56-NANDAN-ONE.jpg)
नंदन नीलेकणी (फोटो क्रेडिट- ट्विटर एकाउंट)
इंफोसिस की कमान एक बार फिर कंपनी के सह-संस्थापक नंदन नीलेकणी के हाथों में आने की ख़बर के चलते इंफोसिस का शेयर गुरुवार को 18 फीसदी चढ़कर बंद हुआ। इस फैसले के बाद नंदन नीलेकणी ने शुक्रवार सुबह ट्विट कर कहा, '26 साल पहले इंफोसिस ज्वाइन की थी और अब दोबारा 62 पर, ज़िंदगी पूरा गोल घूमी है।'
Advertisment
Joined @Infosys at 26, re-joined it at 62. Life does turn full circle!
— Nandan Nilekani (@NandanNilekani) August 25, 2017
नंदन नीलेकणी का नाम सामने आने के बाद ऐसा क्या हुआ कि शेयर बाज़ार ने इतना बढ़िया रिस्पॉन्स दिया और कौन है नंदन नीलेकणी आइए जानते हैं।
नंदन नीलेकणी के बारे में 7 ख़ास बातें