16 अगस्त : इतिहास में हमेशा जिंदा रहेगी ये तारीख, इस दिन हुए हैं कई ऐतिहासिक काम

72 घंटों तक चले इन दंगों में छह हजार से अधिक लोग मारे गए.

72 घंटों तक चले इन दंगों में छह हजार से अधिक लोग मारे गए.

author-image
Ravindra Singh
New Update
16 अगस्त : इतिहास में हमेशा जिंदा रहेगी ये तारीख, इस दिन हुए हैं कई ऐतिहासिक काम

देश के बंटवारे के समय पंजाब में हुए खूनी दंगों के बारे में तो सभी जानते हैं, लेकिन आजादी से ठीक एक बरस पहले 16 अगस्त 1946 को कलकत्ता में हुए दंगों ने बंगाल की जमीन को लाल कर दिया था.  इन दंगों की शुरूआत पूर्वी बंगाल के नोआखाली जिले से हुई थी और 72 घंटों तक चले इन दंगों में छह हजार से अधिक लोग मारे गए. 20 हजार से अधिक गंभीर रूप से घायल हुए और एक लाख से ज्यादा लोग बेघर हो गए.

Advertisment

देश दुनिया के इतिहास में 16 अगस्त के नाम पर दर्ज कुछ अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:- 

1691 : अमेरिका में योर्कटाउन, वर्जीनिया की खोज.

1777 : अमेरिका ने ब्रिटेन को बेनिंगटन के युद्ध में हराया.

1787 : तुर्की ने रूस के विरूद्ध युद्ध की घोषणा की.

1886 : राम कृष्ण परमहंस देव ने गोधूलि वेला में अंतिम सांस ली.

1906 : दक्षिण अमेरिकी देश चिली में भीषण भूकंप में बीस हजार लोगों की मौत.

1924 : नीदरलैंड-तुर्की के बीच शांति समझौते पर हस्ताक्षर.

1946 : बंगाल में बड़े पैमाने पर दंगे भड़के, जिसमें हजारों लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी.

1960 : साइप्रस को ब्रिटेन से मुक्ति मिली. वहां इस दिन को स्वतंत्रता दिवस के रुप में मनाया जाता है.

1990 : चीन ने अपना पहला परमाणु परीक्षण किया.

2000 : वेरेण्टर्स सागर में रूस की परमाणु पनडुब्बी दुर्घटनाग्रस्त.

2003 : लीबिया ने लाकरवी बम विस्फोट की ज़िम्मेदारी ली.

2008 : कांगो में तैनात 125 भारतीय पुलिस अफ़सरों को संयुक्त राष्ट्र शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

2012 : विकीलीक्स के संस्थापक जुलियन असांजे को इक्वाडोर ने राजनयिक शरण दी.

2018 : पूर्व प्रधानमंत्री, कवि ह्रदय और प्रखर वक्ता अटल बिहारी वाजपेयी का 93 वर्ष की आयु में निधन.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Historical Day 16 August Bengal Riot Atal Bihari Vajpai passed away Search of Verginia
      
Advertisment