/newsnation/media/post_attachments/images/2017/06/30/24-DDkyxYwUQAAwCc-.jpg)
भारत के नए अटार्नी जनरल के पद पर सीनियर वकील के के वेणुगोपाल को नियुक्त कर दिया गया है। वेणुगोपाल वर्तमान अटार्नी जनरल मुकुल रोहतगी की जगह लेंगे। बता दें कि बीते दिनों रोहतगी ने इस पद पर अपनी सेवाओं को जारी रखने में असमर्थता जताई थी।
वेणुगोपाल के नाम को लेकर पहले से ही अटकलें लगाई जा रही थी। माना जा रहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश यात्रा से वापस आने पर इस नाम की घोषणा की जाएगी। जानकारी के मुताबिक वेणुगोपाल के नाम पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के हस्ताक्षर हो चुके हैं।
KK Venugopal appointed new Attorney General, will replace Mukul Rohatgi. (file pic) pic.twitter.com/koI7odqcYM
— ANI (@ANI_news) June 30, 2017
पद्म विभूषण और पद्म भूषण से सम्मानित वेणुगोपाल पहले भी इस पद को संभाल चुके है। इससे पहले पहले मोराजी देसाई की सरकार के दौरान अतिरिक्त सॉलिसीटर्स जनरल के तौर पर अपनी सेवायें दे चुके हैं।
वेणुगोपाल ने कई सरकारों को मदद की और सीनियर वकील के तौर पर उनका प्रतिनिधित्व किया।
इसे भी पढ़ें: GST का सफर: वी पी सिंह ने की थी पहल, मोदी ने पहनाया अमलीजामा
Source : News Nation Bureau